UPSC Answer writing||POST NO. -5||Welcome to my answer writing blog by @shubhambhagatsteemCreated with Sketch.

in India Speaks2 years ago (edited)
शुभ प्रभात

Pastel Blue Pastel Green Pastel Purple Playful Scrapbook About Me for School Presentation Party.png

canvas

नमस्ते इंडिया ! नमस्ते हिंदुस्तान ! नमस्ते भारत !

हेलो दोस्तों एक बार फिर मैं आपसभी के समक्ष एक विशेष प्रश्न जोकि यूपीएससी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है ।
Discuss करेंगे तो शुरू करते हैं।

प्रश्न - शहरी रोजगार के विकास में मध्यम वर्ग की कम हिस्सेदारी है। इस कथन के आलोक में यह भी समझाइए कि इसे किस प्रकार से बढ़ाया जा सकता है?

उत्तर- वर्तमान समय में भारत का एक बहुत बड़ा वर्ग असंगठित कामगार वर्ग है तथा उसमें भी एक विएक विभाजन शहरी व ग्रामीण रोजगार का है।

शहरी क्षेत्र में रोजगार उद्योगों में तथा सर्विस क्षेत्र में प्रमुखता सेमिलता हैं परंतु एक प्रमुख समस्या है कि मध्यमवर्ग का रोजगार से वंचित होना है इसके प्रमुख कारण

१- प्राय मध्यम वर्ग द्वारा अपनी शिक्षा पर कम खर्च करने जिससे अधिक प्रोफेशनल उद्योगों में इनकी सहभागिता का कम होना।

२ - प्राय यह देखा जाता है कि मध्यम वर्ग के मेधावी छात्रों को भी अपनी पढ़ाई के दौरान परिवार खर्च के लिए काम करना पड़ता है तथा पढ़ाई भी छोड़नी पड़ती है।

३- उद्यमशीलता की कमी का होना जिसके कारण एक बड़ा वर्ग रोजगार प्रदाता की जगह रोजगार मारने वाला बन जाता है।
५ -प्राय यह देखा जाता है कि पारदर्शिता की कमी भ्रष्टाचार आदि के कारण भी लिया वर्ग पिछड़ जाता है।

मध्यम वर्ग को रोजगार से जोड़ने हेतु भारत सरकार के प्रमुख योजनाएं


books.jpeg

my books


  • MSME उधमो को मुद्रा (MUDRA) योजना के तहत बांटना जिसमें मध्यम वर्ग सहित निम्न वर्ग को भी लाभ होगा।
  • SKILL INDIA PROGRAM के तहत प्रशिक्षण का कार्य जिससे शहरी उद्यम में मध्यम वर्ग का योगदान बढ़ेगा।

सरकार द्वारा GER (GROSS ENROLLMENT RATIO) को 2026 तक 30% करना जिससे निश्चित रूप से मध्यम वर्ग की उच्च शिक्षा में भागीदारी बढ़ेगी।

my book sheleves.jpeg

Dristi coaching book collection

भारतीय संविधान में सहकारी समितियां बनाने हेतु 97 वा संशोधन जिसमें रोजगार को बढ़ाने हेतु समुदायिक सहभागिता पर बल दिया गया है जिसका लाभ मध्यम वर्ग द्वारा बड़े पैमाने पर उठाया भी जा सकता है।

  • इस प्रकार भारत जैसे बड़े राष्ट्र में जहां एक बहुत बड़ा वर्ग मध्यम वर्ग का है उसे बिना समर्थ किए भारत की प्रगति आशंकित हैं अतः शहरी रोजगार में मध्यमवर्ग का समावेशन अत्यंत आवश्यक है।

तो यह थी मेरे यूपीएससी की आंसर राइटिंग लिखने की कला इस प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे मित्र होंगे मेरे जो UPSC की प्रिपरेशन कर रहे होंगे। उनसे गुजारिश करूंगा कि वह मेरा आंसर राइटिंग पढ़े और अगर उसमें कोई त्रुटि हो तो मुझे जरूर बताएं ताकि मैं उसे सुधार पाऊं।

धन्यवाद मिलते है अगले पोस्ट पर तब तक के लिए सभी को मेरा प्यार भरा नमसकार।

by Shubham Barnwal

Sort:  

Bhai abhi tak book shelves ka location change nhi kiya kya... Waisa ka waisa hi dikh rha .

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.12
JST 0.030
BTC 61599.36
ETH 3407.97
USDT 1.00
SBD 2.47