आर्मी की तैयारी कर रहे नौजवानो को एसपी ने समझाई अग्नीवीर योजना

in India Speaks3 years ago

IMG-20220619-WA0027.jpg

शाहजहांपुर - पुलिस लाइन में नौजवानो के साथ एसपी ने गोष्ठी कर अग्नीवीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान एसपी ने आर्मी की तैयारी कर रहे नौजवानो को जागरूक भी किया।
IMG-20220619-WA0028.jpg
इस दौरान उपस्थित युवाओं ने ज्ञापन देने की बात कही तो पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें कल जनपद नायक यदुनाथ सिंह स्टेडियम में ज्ञापन देने और एकत्रीकरण की बात कर वहां पर एक अवेयरनेस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और मनाया गया।मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार,सीओ सदर अखण्ड प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Coin Marketplace

STEEM 0.31
TRX 0.25
JST 0.040
BTC 95161.72
ETH 3348.79
USDT 1.00
SBD 5.29