गोवर्धन में बड़े ही धूमधाम के साथ निकली मुड़िया शोभायात्रा

in India Speaks2 years ago

IMG-20220713-WA0040.jpg

गोवर्धन में बड़े ही धूमधाम के साथ निकली मुड़िया शोभायात्रा जिसमे मुड़िया संत ढोल मृदङ्ग की थापों पर नाचते हुए इस प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए नजर आए यात्रा चकलेस्वर से शुरू होकर संपूर्ण कस्बे में निकली

IMG-20220713-WA0038.jpg

गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया मेला आज मुड़िया यात्रा के साथ समाप्त हो गया चकलेस्वर इस्थित श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर से बाबा रामकृष्ण दास जी महाराज के सानिध्य में यह मुड़िया शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी मुड़िया संत ढोल मृदङ्ग खँजरी की थापों पर नाचते गाते हुए अपने गुरु की याद में इस प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते नजर आए यात्रा राधा श्याम सुन्दर मंदिर से निकली ।

IMG-20220713-WA0037.jpg

और चकलेस्वर से होते हुए दसविसा हरदेव जी मन्दिर बिजली घर से होते हुए दानघाटी मन्दिर बड़ा बाजार हाथी दरवाजा होकर अपने गंतव्य इस्थान पर पहुंची यात्रा में सैकङों संत महात्मा साधु सन्यासिन एवम इस्थानिय लोगों ने भाग लिया वहीँ यात्रा का जगह जगह स्वागत भी हुआ ।

IMG-20220713-WA0036.jpg

बतादें की यह परम्परा आज से लगभग 500 साल पहले से चली आ रही है जब माधव गौडीय-सम्प्रदाय के आचार्य श्रीपाद सनातन गोस्वामी श्री चैतन्य महाप्रभु के आदेश पर ब्रजभूमि पधारे तो यहाँ वृन्दावन के बाद गोवर्धन ही उनका भजन-स्थली बना/ सनातन गोस्वामी अपने बालों का मुंडन कर भजन-साधना में लीन रहते थे, इसीलिए सभी उन्हें मुडिया बाबा के नाम से जानते थे गोवर्धन-पर्वत की परिक्रमा करना उनके नित्यकर्म में शामिल था । इसीलिए जब उन्होंने गुर-पूर्णिमा के दिन अपना शरीर छोडा तो गुरु की आज्ञा अनुसार उनके अनुयायियों ने अपने बालों का मुंडन कर मुड़िया शोभायत्रा निकाल गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करी थी ।तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है।

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 93333.46
ETH 3336.69
USDT 1.00
SBD 3.26