The Janmastami festival|| The diary game || In Hyderabad|| by @deepak94

in India Speaks2 years ago
Namaste Steemit family

png_20220820_022458_0000.png

source-canvas


नमस्कार दोस्तों आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत अनंत शुभकामनाएं। आज पूरे भारतवर्ष में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है और बच्चे बाल स्वरूप में कृष्ण भगवान बने है।

IMG_20220819_211603.jpg
Cute 🥰 Nand gopal

आज सुबह से ही मेरे घर में और मेरे आसपास के सभी कॉलोनी में जो छोटे-छोटे बच्चे हैं वह सुबह से ही उत्सुक हैं नए-नए वस्त्र पहनकर कृष्ण भगवान बने के लिए।

IMG20220818165428.jpg

सुबह उठने के बाद मैं दैनिक क्रियाकलाप करने के उपरांत अपने कुछ महत्वपूर्ण विषय को पढ़ा जो की आने वाले समय में स्टीम के लिए काफी उपयोगी होगी और फिर थोड़ी देर के बाद सुबह की चाय पीने मार्केट गया।

IMG20220819150614.jpg

मार्केट जाते वक्त मुझे मेट्रो स्टेशन पार करके जाना होता है जब मैं मेट्रो स्टेशन से गुजरा तो मैंने देखा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेट्रो स्टेशन को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है। मैंने झट से अपना मोबाइल उठाया और तस्वीर ली।


आप सभी दोस्तो से अनुग्रह हे की हम सभी का दायित्व है की सभी न्यूकमर्स की मदद करे।


Screenshot_2022-08-19-22-43-33-68_948cd9899890cbd5c2798760b2b95377.jpg

वापस आकर सुबह का नाश्ता करने के बाद मैं स्टीमेट पर न्यूकमर्स को गाइड किया । टेलीग्राम चैनल के माध्यम से स्टीमिट प्लेटफार्म पर जुड़े नए लोगों की मदद की।
उन्हे बताया की स्टीमिट पर सबसे पहले अपना एचीवमेंट 1 टास्क पूरा करना है जोकि आपका परिचय होता है।


IMG20220819220947.jpg

शाम मैं अपने दोस्तो के साथ श्याम मंदिर पहुंचा क्योंकि आज जन्माष्टमी हे और कृष्ण गोपाल को हम कैसे भूल सकते है मैने अपने रूम से कैब बुक किया और तकरीबन 45मिनट में काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन के समीप इस्थित श्याम मंदिर पहुंचा। वहा देखा की मंदिर में भक्तो की भीड़ उमड़ी है और भक्त गण मंदिर में प्रवेश के लिए लाइन लगाए हुए है।
तो सोचना क्या था थोड़ी देर दोस्तो का आने का इंतजार किया और फिर सब लोग साथ में मंदिर में प्रस्थान किए।

IMG20220819221003.jpg

Temple front view

रात भर कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव चलता रहेगा इसलिए हमने सोचा की अपना आज का पोस्ट अभी यही खतम किया जाए क्योंकि हम और हमारे दोस्त सभी लोग आज रात भर कृष्ण की भक्ति में लीन रहेंगे और मंदिर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहेंगे।

IMG20220819232845.jpg

selfi with my friends

अपनी आने वाली अगली डायरी में आज रात का पूरा उत्सव वृस्तित में बताऊंगा तब तक के लिए जय श्री कृष्णा।

IMG_20220819_211623.jpg
my niece and nephew

बोलो राधे राधे !

Sort:  

Awesome diary post !

Thanks brother 👍

 2 years ago 

A wonderful diary game you have shared with us. Janmashtami was very nice. Especially the little Nanda Gopala looks very cute. Good luck to you.

Thanks dear for stopping on my post, keep visiting

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.12
JST 0.027
BTC 61265.20
ETH 3320.34
USDT 1.00
SBD 2.48