My photo Gallery || Year 2014-2018|| Memories
नमस्कार दोस्तों आप सभी के प्रेम और सपोर्ट के कारण मुझे अक्टूबर माह का क्यूरेशन कार्य स्टीमिट टीम द्वारा टीम 4 के रूप में दिया गया है।
आप सभी लोग इसी तरह सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बढ़िया से बढ़िया पोस्ट लिखिए ताकि सभी क्यूरेटर आप सभी की पोस्ट को समय-समय पर क्यूरेट कर सके।
आज मैं आप सभी के समक्ष अपनी पिछले 8 सालों के पुराने तस्वीरों को आप सबके समक्ष साझा करना चाह रहा हूं। आज मैं अपनी फोटो गैलरी देख रहा था और तभी मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों ना अपनी इन तस्वीरों को साझा किया जाए।
अपनी पुरानी तस्वीरों को देख कर पुराने दिनों की याद आ जाती है इसीलिए तस्वीरों मुझे लगता हैं की हमारी पुरानी तस्वीरे बहुत कुछ बयां करती है अपने भूत काल के बारे में और हम उन तस्वीरों को देख कर अपने बीते कल को याद करते है।
picture 1 year 2014
याद 2014 की है जब मैं अपने इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में प्रवेश किया था। हमने यह तस्वीर अपने मित्रो के साथ अपने रेंट पर लिए हुए घर के सामने खिंचवाई थी।
Picture 2
घर के समीप एक एग्रीकल्चर नामक स्थान के पास मेरे मित्र की नई शॉप खुली थी इस अवसर पर मैं कुछ दिन बाद गया तब मुझे यह टोपी पसंद आई जिसे मैंने उसके दुकान से खरीदा।
picture 3
यह तस्वीर जबलपुर की है जो की भारत के मध्यप्रदेश राज्य में है । यह तब की तस्वीर है जब में अपने पिताजी के आर्मी यूनिट में गया था और मैं वहा go cart जैसी गाड़ियों को चलाया और रफ्तार से बाते करते हुए स्पीड ड्राइव का मजा लिया ।क्योंकि वहा सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया हुआ था इसीलिए मैं थोड़ा भी नही गभराया और तेज गति से कार चलाई।
picture 4
यह तब की तस्वीर है जब मैं वर्ष 2000 15 में वर्ष 2015 में झारखंड राज्य में स्थित बोकारो स्टील सिटी गया था एक एग्जाम देने के लिए तब मैने यह तस्वीर खींची जोकि मुझे उस जगह की याद दिलाती है जब मैं एग्जाम देने बोकारो स्टील सिटी गया था।
picture 5
यह तस्वीर राम जन्म भूमि अयोध्या की है जब मैं वर्ष 2016 में गया था अपने छोटे भाई के साथ। अयोध्या में भव्य मंदिर हनुमान गरी जहा मेने यह तस्वीर खींची। जोकि मुझे उस भव्य स्थल की हमेशा याद दिलाता है।
picture 6
यह तस्वीर मेरे कुछ खास दोस्तों के साथ की है जब वह मेरे छोटे भाई के तिलक उत्सव में घर आए थे और मैं उन्हें तिलक उत्सव के अगले दिन उन्हे प्रयागराज घुमाने ले गया था।
picture 7
यह उन दिनों की तस्वीर है जब हम दिलवालो के शहर दिल्ली गए थे अपने बिजनेस के कुछ काम से। मुझे थोड़ा समय मिला तो मैं अपने दोस्तो से मिलने नोएडा चला गया और उस दिन हमलोग खूब गप्पे सप्पे किए।
picture 8
यह तस्वीर लाल किला दिल्ली की है जब हम तीन दोस्त दिल्ली एक पेपर देने गए थे। और हमने पेपर देने के बाद सोचा की इस बार लाला किला को देखने जाएंगे । तब हमने यह तस्वीर साथ ली।
picture 9
इस तस्वीर में मेरी दाढ़ी बहुत बड़ी होगाई थी क्योंकि सावन माह का महीना चल रहा था। में और मेरे बड़े भाई दोनों लोग घर से 60 km की दूरी पर स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर दर्शन करने गए थे।
picture 10
यह तस्वीर मुझे याद है जब मैं अपने मित्र अभिषेक द्विवेदी के शादी में बाराबंकी उसके गांव गया था ।और शादी के अगले दिन हम सभी दोस्त अभिषेक के गांव घूम रहे थे।
picture 12
यह तस्वीर ओडिसा राज्य की है जब मैं अपने माता पिता के साथ चिल्का लेक घूमने गया था । वो दिन भी बहुत खास था मेरे लिए उस ट्रीप पर मैने कई नए दोस्त बनाए जोकि आज भी मेरे संपर्क में है।
Thankyou
Hello, @deepak94 .
All the pictures that you have shared in front of us with the old pictures of your last 8 years in front of us are very good. It is a very good thing that we should keep our old pictures. Due to which we remember our old days by seeing all these pictures. I still have all my old pictures. I also remember the old days after seeing my pictures many times. All these pictures remain as old memories in our life. You have written a great post.thanks for sharing your veluble post with us.best of luck 👍
Thank you so much 🥰
हमको याद है इसमें से कई सारी यादें हमारे गोंडा पॉलिटेक्निक की है ।।
जिसमे हम लोगो ने बहुत मस्ती की
अभिषेक की सादी का फोटो भाई फिर से वही यादें ताजा कर दी जैसे हमलोग आम के बगीचे में आम तोड़ खाए और खूब मस्ती हुई थी ।।
बढ़िया भाई बहुत अच्छा लगा ये पोस्ट देख कर ।।।
Hann yaad hai mujhe mere dost or mai unn sabhi yadoo ko dil mai sajoo ke rkhta hun
Great photos, picture 5 is the best in my opinion I liked it a lot also the temple got portrayed very well. it is always good to see such good memories. In pic 12 you referred to CHILKA LAKE, I have not visited there but I have heard about it a lot in articles, that must have been an enjoyable trip.
Thanks for sharing, have an amazing day ahead.
Thanks brother . Chilka lake is very famous for his brackish water lagoon.
Greetings @deepak94,
waah kya baat hai deepak bhai aapke paas purani tasviroka accha collection and usko acche tarikese aapne aapke jivan diary mai prastut kiya hai
wonderful publication Deepak Bhai
Hann mere dost @winy humme apni purane yaado ko sambhal kr rkhna chahiye. Taaki Hume we tasveere yaad dilati rhe ki hum kya the or ab kya hai . Kyunki anubhav apne aap se hi milta hai.
Wonderful.. You photo Gallery is looking awesome. You are looking pretty well in your all photos..
आप घूमने फिरने की काफी शौकीन लगते है। जोकि अछि बात है। घूमे फिरने से हम कई जानकारियां प्राप्त करते है।
पोस्ट के लिए धन्यवाद।
बहुत सही बात की आशु घूमने से हमे बहुत से नई बातों का बोध होता है।
Bro, you look cool in the third picture, I don't even recognise, in what age you captured it.
Hahah ab to budhabpa aa gya hai wo to jwani ke din he 😹
congratulations for your selection again and it is best opportunity for us. also your shared your old images with us and it is good and everyone don't want to delete there old memories because old photos and that moment will remembering when we past that time also it were very joyful. I hope you enjoyed your collage life also . Thanks for sharing your post with us brohter @deepak94 and stay connected with us.