Guideline post for Newcomers and all steemit member'ssteemCreated with Sketch.

in India Speaks2 years ago (edited)
Namaste Steemit family

पोस्ट कैसे लिखना है.png

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपसे उम्मीद करता हूं सभी ठीक होगी। आज का पोस्ट सभी न्यूकमर्स और सभी स्टीमियंस के दोस्तों के लिए है जो इस प्लेटफार्म पर अपना पोस्ट लिखते है यह पोस्ट उनके लिए बेहद उपयोगी होगा जो बढ़िया पोस्ट लिखते तो है लेकिन कुछ गलतियों के वजह से उनके पोस्ट पर क्यूरेटर टीम द्वारा वोटिंग नहीं होती।

मैं आज उन सभी कारणों का जिक्र करूंगा जिसके वजह से आप के पोस्ट पर क्यूरेटर टीम का ध्यान नहीं जाता। शायद मेरे इस ट्यूटोरियल पोस्ट की मदद से आपका कुछ लाभ होजाएगा।

इस पोस्ट को लिखने का मकसद यह भी है की आप अपने पोस्ट को कैसे अच्छे मार्कडोन की सहायता से बढ़िया और आकर्षित बना सकते है।

तो शुरू करते है कुछ महत्वपूर्ण बातों पर जोकि आज के पोस्ट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

  • पोस्ट कैसे लिखना है
  • कौनसी भाषा में लिखना है।
  • पोस्ट लिखने के बाद किन किन बातों का ध्यान देना जरूरी है।
  • सही टैग का चयन कैसे करे।
  • कौन सा टैग सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य है ।
  • पोस्ट में कितने शब्द संख्या होने चाहिए।
  • अगर कोई तस्वीर इंटरनेट के माध्यम से ली गई हो तो कौन कौन से साइट द्वारा तस्वीरे ली जा सकती है।
  • Steemexclusive पोस्ट का क्या मतलब है।

पोस्ट कैसे लिखना है

पोस्ट कैसे लिखना है.png

कोई भी पोस्ट लिखने से पहले आपको उस विषय की जानकारी होना बेहद जरूरी है। आप अपना पोस्ट लिखने के लिए गूगल वॉइस रिकॉर्डर का उपयोग कर सकते है । जोकि आपका पोस्ट लिखने में बेहद सहायक होगा। अगर आप डायरी पोस्ट लिखते है तो आप अपने दिनभर में किए गए कार्य को यहां हम सब के बीच साझा कर सकते है। डायरी पोस्ट लिखते समय ध्यान दे की डायरी आपकी कर्म अनुसार हो । सुबह से लेकर रात तक का दिनचर्या लिखिए लेकिन उसमे उन बातों का जीकर करे जो उस दिन खास रही है । जैसे आप किसी वैय्क्ति से मिले हो जिनके बातों से आप प्रभावित हुए हो और उस दिन कुछ नया कार्य किया हो आदि।


कौनसी भाषा में लिखना है।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

स्टीमिट प्लेटफार्म में भाषा की कोई बाध्यता नहीं है । आपको ये नही देखना की दूसरे जिस भाषा में लिख रहे है उसी भाषा में लिखेंगे तो हमे वोट मिलेगा । आप को जो भाषा आती है उस भाषा का प्रयोग करे क्योंकि आपके विचार ज्यादा प्रकट होंगे जो भाषा आपको ज्यादा आती होगी। कोई भी क्यूरेटर भाषा के आधार पर क्यूरेशन नहीं करता है। इसीलिए आप किसी भी भाषा का उपयोग करे।


पोस्ट लिखने के बाद किन किन बातों का ध्यान देना जरूरी है।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

कभी-कभी पोस्ट लिखते वक्त हम हमेशा उन बातों का जिक्र अपने पोस्ट में करते हैं जो हमेशा घटित होती है। और जब क्यूरेशन टीम द्वारा आपका पोस्ट प्लैग्रसिम चेकर में चेक किया जाता है। तो आपके पोस्ट में प्लैग्रिम दिखता है । जो की आपके पोस्ट के लिए अच्छा नहीं होता ।

  • इसीलिए हमेशा पोस्ट लिखने के उपरांत प्लैग्रिसम चेकर टूल्स में अपने पोस्ट को जरूर चेक करे।
    और अगर थोड़ा भी प्लैग्रिज पाया जाता है तो उस लाइन को बदले या हटा दे।

उदाहरण- plagiarismdetector,smallseotools.com,duplichecker


सही टैग का चयन कैसे करे।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

  • अगर आपका पोस्ट डायरी से संबंधित हैं - thediarygame, lifestyle,life
  • स्टीम ग्रोथ से संबंधित है - steemgrowth, development
  • गार्डन से संबंधित है - garden
  • समाज सेवा कार्यों से संबंधित है। - actofkindness,charity
  • न्यूज या खेल कूद से संबंधित है। - sports , news
  • क्रिप्टो मार्केट या विज्ञान से संबंधित है। - finance, business, crypto, science,
  • कला या फोटोग्राफी या लेखन से संबंधित हो - art, crafts, photography, music, poetry, creative writing

नोट -

जरूरी नहीं के ये सभी टैग अगर आप अपने पोस्ट में डालेंगे तभी क्यूरेशन टीम वोट देगी । ये टैग लिखने का मतलब है की आपको टैग चयन करने में आसानी हो।

कौन सा टैग सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य है ।

उन सभी टैग के अलावा मुख्य तीन टैग है जोकि आपके सभी पोस्ट में होना चाहिए तभी क्यूरेटर टीम आपको क्यूरेशन दे पाएगी ।

  • steemexclusive
  • clubtag - क्लब टैग के लिए आपको अपना कमाया हुआ स्टीम टोकन और SBD token को पावरअप करना होगा । तभी जाकर आप क्लब का हिस्सा बन पाएंगे।
  • yourcountryname

नोट -

स्टीम के विकास के लिए अगर आप स्टीमीट टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बनकर स्टीम के विकास में कार्य करना चाहते है तो आप #burnsteem25 टैग का उपयोग कर के null ko 25% beneficiary सेट करे।


पोस्ट में कितने शब्द संख्या होने चाहिए।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

कम से कम 300 शब्दों का पोस्ट लिखना अनिवार्य है। तभी जाकर क्यूरेटर आपके पोस्ट को चेक करेंगे । लेकिन आप की कोशिश यह होनी चाहिए कि हमें क्यूरेटर का केवल वोट पाने के लिए 300 शब्दों का प्रयोग न करें अच्छे से अच्छा पोस्ट लिखने का प्रयास करे ताकि आपके विचारों को लोग पढ़े ।


अगर कोई तस्वीर इंटरनेट के माध्यम से ली गई हो तो कौन कौन से साइट द्वारा तस्वीरे ली जा सकती है।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

अगर आप कोई पोस्ट लिखते हैं और आपको जरूरत पड़ती है तस्वीरों की तो आप इंटरनेट की सहायता ले सकते है लेकिन ध्यान रहे तस्वीर फ्री सोर्स साइट से ही होनी चाहिए ।
और अपलोड करने के बाद आप अपने पोस्ट में उन सभी लिंक का विवरण दे ताकि आसानी से ये पता लग पाए की आपने कौन से साइट से तस्वीर ली है।

उदाहरण - pixabay,pexels,freepik.es etc.


Steemexclusive पोस्ट का क्या मतलब है।।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

अगर आप अपना कोई पोस्ट या तस्वीर स्टीमीट पर साझा करते है या करने वाले है तो ध्यान रहे की एक ही पोस्ट या तस्वीर अन्य दूसरे ब्लॉग या साइट पर ना पाया जाए नहीं तो आपका पोस्ट स्टीमेक्लूसिव नहीं माना जायेगा।

मुख्य बातें ।

पोस्ट कैसे लिखना है.png

  • कभी भी प्लेग्रिज्म ना करे ।
  • किसी अन्य वक्ति का पोस्ट अपनी भाषा में बदल कर न लिखे।
  • Markdowns style को बेहतर बनाने के लिए आप अपना अचीवमेंट 4 पूरा करे।
    अगर आपको किसी स्टीमित मित्र का पोस्ट और उसके द्वारा उपयोग किए गए मार्कडाउन अच्छे लगते है तो आप उनके markdown style को अपना सकते है।
    आपको केवल उनके पोस्ट url पर जाना है और steemit के जगह url me steemd likhna है और enter बटन दबाना है । उस steemit मित्र द्वारा सभी मार्कडाउन स्टाइल जो उसने उपयोग किए है आप आसानी से देख सकते है।

उम्मीद करता हूं की आपको मेरा यह गाइडलाइन पोस्ट पसंद आया होगा तो कोशिश कीजिए की इन सभी बातों का पालन करे ताकि सभी ग्रीटर टीम द्वारा आपका पोस्ट चयनित हो।

धन्यवाद

Sort:  
 2 years ago 

Very very nice guidelines from you @deepak94 bhai ☺️
Thank you for sharing with us...
All information is very helpful for new comers...

Thanks aaru.

 2 years ago 

I definitely liked this post @deepak94 and am going to follow and try some of your suggestions in my post today in Steem India. Thank you.

This guideline is applicable for any community or blog not only steemindiaa.

 2 years ago 

Sure, I understand that and follow as much as I can especially the markdown style. Thank you.

 2 years ago 

You explain very well regarding steem guidelines. Its very useful for all steemians.

Thanks for update,Take care.

Thanks lavnya ji

 2 years ago 

The guideline you have given for writing the post is good information. We will take care of all the things mentioned in the future.

Thanks dear.

 2 years ago 

Sir i have to Google translate to understand it . Anyways all guidelines are much needed for newcomers like me. Thanks for sharing .

 2 years ago 

This is a very important post for the mew comers. Thanks for the post. And welcome the new comers.

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 61829.34
ETH 2395.18
USDT 1.00
SBD 2.63