भारतीय स्टेट बैंक शाखा चकरनगर ने राजपुर गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया

in India Speaks2 years ago

IMG-20220723-WA0039.jpg

इटावा। चकरनगर चम्बल घाटी परिक्षेत्र चकरनगर के अन्तर्गत "मेरा गांव मेरा बैंक" कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक शाखा चकरनगर ने राजपुर गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन कर एक करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया है। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य प्रबंधक क्रेडिट वीरेन्द्र कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक साहब सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक से कर्ज लेना बड़ी बात नहीं होती, लेकिन उसे समय पर चुकता करना बड़ी बात है।देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों ने भी बैकों से कर्ज ले रखा है।कर्ज लेकर ही वह सभी, आज अपना व्यापारा अरबों खरबों में कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बैंक से लोन न मिलने की मुख्य मुख्य बजह बताते हुए कहा कि सिविल स्कोर में गिरावट होना ग्रामीणों का कर्ज वापस ना कर पाना है। बैंक के पास खुद का कुछ नहीं है।
IMG-20220723-WA0036.jpg वह आपसे लेकर दूसरे ग्राहकों को देती है। ऋण वितरण कार्यक्रम में 10 लोगों को स्वयं सहायता समूह लोन योजना के चलते 10 सीसीएल लोन, 60 लाख, डेयरी योजना में 2 लोगों को 2 लाख, किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 13 लोगों को 35 लाख, प्रधानमंत्री फार्मिंग में किसान को 14 लाख, अन्य ऋण योजनाओं में 1लाख 3 तीस हजार रुपए रात्रि चौपाल में ऋण वितरण किया गया। ऋण योजना, एसबीआई बीमा, पेंशनरों को ऋण, केसीसी ऋण सहित दर्जनों ऋण योजनाओं के बारे में विधवत जानकारी साझा की गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि आप कभी यह न सोचें कि बैंक सिर्फ बड़े कारोबारियों के लिए है। हम आपको भरोसा दिलाते है कि यह बैंक हर एक किसान का है। और हमेशा आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा।
IMG-20220723-WA0037.jpg इस अवसर पर सीएम सेल गणेश शंकर, कृषक डेक्स ऑफिसर बीपी मिश्रा,आरवीओ, फील्ड ऑफिसर संजीव कुमार वर्मा, आशुतोष, धर्मेन्द्र, प्रमोद सिंह कृषि विभाग,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र राजावत, ग्राम प्रधान सुनीता देवी सत्येंद्र सिंह, सहित भारी संख्या में किसान आदि मौजूद रहे।

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.16
JST 0.031
BTC 62731.36
ETH 2678.00
USDT 1.00
SBD 2.54