Steemit Engagement Challenge, S9w3: What is a woman?steemCreated with Sketch.

नमस्ते आप सभी को
मैं @deepak94
#india से

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप से उम्मीद करता हूं सब खुश होंगे इस प्लेटफार्म पर हो रहे सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं आशा करता हूं कि आपका परिवार भी सुखी हो।
आज SEC-S9W3:-What is a Woman? यह एक बेहद ही रोचक और समाज से जुड़ा विषय है हमें इसपर जरूर गौर फरमाना चाहिए, मुझे बेहद खुशी है की Steem For Ladies
की उन्होंने इतना बढ़िया प्रतियोगिता हम सभी के बीच रखा। तो चलो शुरू करते है।

Screenshot_2023-05-01-11-40-59-57_c31b32364ce19ca8fcd150a417ecce58.jpg
Cover Created By Canva
1.What does the word "Woman" mean to you?
भारतीय सभयता में औरत को देवी का रूप माना जाता है मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के रूप में यहां प्राचीन काल से ही महिलाओं को सम्मान दिया जाता है उनका पूजन किया जाता है।

मनु स्मृति में कहा गया है-

'यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमंते तत्र देवता'

औरत हर रूप में है वह परिवार को जोड़ने में एक अभिन्न अंग है जिससे एक अटूट संबंध स्थपित होता हैं।
यह हर रूप में है मां, बहन, बेटी इत्यादि।

हां मैं यह मानता हूं कि प्राचीन काल में हम स्त्रियों को ज्यादा छूट नहीं थी। लेकिन समान्न पूरा दिया जाता था हमारे भारतीय सभ्यता में। महिला एक बेहद मुख्य कड़ी होती थी एक परिवार में जो हर सुख दुख में सहयोगी थी और आज भी वह इसी भांति सभी परिजनों के सुख दुख में सहयोगी होती है।

2.Do you think that women are born only to be housewives?
IMG-20190118-WA0004.jpgIMG-20190118-WA0003.jpg
ये कहना बिलकुल गलत है की एक महिला का जन्म केवल ग्रहणी के लिए ही है। आज के इस आधुनिक काल में सब एक समान है ।जो हक एक पुरष को दिया जाता है उतना ही हक एक महिला को भी है । वो तो एक बेहद ही अच्छी बात है की महिलाएं जिस प्रकार से हर काम को अपनी सूझ बुझ से मितावियी ढंग से पूर्ण करती है उसी प्रकार अगर पुरुष करना चाहे तो उससे पशीने छूट जायेंगे।

मेरे घर में जन्म से ही कन्या को पूर्ण अधिकार और प्यार दिया जाता है । और यही सोच आने वाले सभी धर्मो में होना चाहिए । ताकि महिलाए भी अपनी जिंदगी को अच्छे से जी सके।

3. What is the role of a woman in your society?
Screenshot_2023-05-01-12-17-04-81_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
आज भी कई स्थानों पर महिलाओं को एक समान नहीं समझा जाता । आज भी कुछ लोग हमारे समाज में है जो मानते है की महिलाओं को ज्यादा नहीं पढ़ना चाहिए या फिर बिलकुल भी नहीं पढ़ना चाहिए । लेकिन उनको ये नही पता की अगर घर की महिलाएं ही पढ़ी लिखी होंगी तो आने वाले वंश को भी अच्छी शिक्षा मिल पाएगी , हमारा समाज पढ़ा लिखा होगा। यही छोटी सोच तो बदलनी है ।

लेकिन मुझे खुशी इस बात की है की धीरे धीरे हमारे समाज के कुछ वर्ग के लोगो की सोच बदलती जा रही है और वो अपने बच्चो को सही शिक्षा प्रदान कर रहे है चाहे वो लड़का हो या लड़की।


क्योंकि हमारा भारत पश्चिमी सभ्यता को कम मानता है इसीलिए आज भी हमारे देश की महिलाए घर में गृहस्ती ha बाग डोर संभालती है।

4. Who are the most important women in your life? You can tell us about your wife, your mother, your aunt, your niece, your girlfriend, or even your sister-in-law.
Screenshot_2023-05-01-12-27-35-28_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4.jpg

My Lovely Mom "मां"


मेरी मां से बढ़कर कोई नही , दुनिया में अगर सबसे प्रिय कोई है तो वो एक मां है , यह मैं केवल अपने संदर्भ में नहीं बोल रहा बल्कि पूरे संसार प्राढ़ी में मां से बढ़कर दयावान कोई नही,

मां एक ऐसी जीवन की कड़ी है जो हर रूप में आपका हमेशा भला ही चाहेगी। मेरी मां ने मुझे पढ़ाया लिखाया और जिंदगी के हर सुख दुख में मेरा साथ देती है । एक मां के साथ बच्चे का रिश्ता जन्म से पहले से ही जुड़ा होता है ।


मेरा यहीं मानना है की जीवन के हर रिश्ते अच्छे होते है लेकिन मां से बढ़कर कोई दूसरा रिश्ता नही होता । यह बात अगर किसी को न समझ आए तो जब वह मां बाप बनेगा तब इसका महत्व जरूर समझेगा।

Thank You


I am inviting three of my friends on my behalf @jyoti-thelight @f2i5 & @ashkhan @pelon53 everyone thanks for reading my post,&
Sort:  

अभिवादन @ deepak94, मुझे आशा है कि आप अच्छा कर रहे हैं।

आपने सही कहा, महिलाएं अभिन्न अंग हैं और वे परिवार को जोड़ती हैं। आप इसे उन लोगों को देखकर अनुभव कर सकते हैं जिनकी मां नहीं है और उनके परिवार के सदस्य लंबे समय तक साथ नहीं रहेंगे। हां अगर उनकी बहनें हैं तो वे अब भी साथ रहेंगे लेकिन उस तरह नहीं जैसे मां के साथ थे।

हां महिला और पुरुष दोनों समान हैं और महिलाओं को समान अधिकार दिए जाने चाहिए। वे सिर्फ गृहिणी नहीं हैं। हमें उन्हें उचित अवसर देना चाहिए जो हम पुरुषों के पास है। इसके लिए उन्हें समान अधिकार हैं।

यह देखकर अच्छा लगा कि आपने भी अपनी मां को अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण महिला के रूप में चुना। उसके बिना हम जीने की कल्पना नहीं कर सकते। मैं भी अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।

हमारे साथ ऐसी अद्भुत सामग्री साझा करने के लिए धन्यवाद। मैं आपको प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हूं :)

In English:

Greetings @deepak94, I hope you are doing well.

You said right, women are integral part and they connects the family. You can experience it by looking at those who have no mother and their family members will not stick together for long. Yes if they have sisters they will still be together but not like how they were when with mother.

Yes women and men are both equal and to women should be given the equal rights. They are not just housewives. We should give them proper opportunities that we men have. They have equal rights for this.

Good to see that you also choose your mother the most important woman in your life. Without her we can't imagine to live. I also love my mother the most.

Thank you for sharing such a wonderful content with us. I wish you best of luck for the contest :)

पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया मेरे मित्र , आपकी बातो से मैं सहमत हूं। और आशा करता हूं की आप जैसे युवाओं को देखकर ओर भी लोग स्त्रीयों का सम्मान करे।

मेरी खुशी 💕

TEAM MILLIONAIRE

Congratulations, your comment has been successfully curated by @franyeligonzalez at 10%.

Thank you @franyeligonzalez for the support :)

Thank you for inviting me. Woman oh woman. What a great service you have in this life.

Mother is a figure who has a big contribution in life.

Regards

Thanks for sharing your view brother

Yes, the woman always keeps our family interactive and cooperative, all the best bro

Thanks for stopping on my post @poorvik

 last year (edited)
MOD's Observations/suggestions

Thank you for participating in the Steemit Engagement Challenge Season 9 in the Steem For Ladies Community, boys have a big responsibility towards their mother, forever they have to take care and love their mother more than anything, but wife is also an important person, so whoever she is, be kind to all women who also do good to you...... Sucess to you friend... 👍

Club Status#club100
Steem Exclusive
Plagiarism Free
BOT Free
Voting CSI18.5 ( 0.00 % self, 118 upvotes, 83 accounts)
Score (quality/rules)8,6/10
Verification date:2023-05-01
#Burnsteem25

1. Determination of Club Status refers to the https://steemworld.org/transfer-search Web-based Application
2. Plagiarism Checker: https://smallseotools.com/plagiarism-checker/
3. AI Content Detector: Corrector App, OpenAI/, CopyLeaks


We invite you to support @pennsif.witness for growth across the whole platform through robust communication at all levels and targeted high yield developments with the resources available https://steemitwallet.com/~witnesses

Thanks for reviewing my post @liasteem,
Please check my club status bcos from date of joining this platform i never transfer or withdraw a single amount of SP.

 last year 

Owh sorry my friend, I have change it.. 👍

Thanks dear , I know it's complicated job to reveiw each and every post thourghly, it might some time happen mistakes.
I appreciate your work.

 last year 

Thank you.. 😇👍

Steemit पर हिंदी पोस्ट देख कर अच्छा लगा, ऐसे ही पोस्ट लिखते रहो!

धन्यवाद सर आपको इस प्लेटफार्म पर बहुत दिनों बाद देखा।
शुक्रिया पोस्ट विजिट करने के लिए।

 last year 

wanita adalah makhluk yang penting dalam kehidupan manusia. Mereka memiliki karakteristik yang unik dan berperan penting dalam berbagai bidang

Greetings friends. How beautiful is the way you define a woman, but I really like the way you tell about your mother and how good it is to be blessed by Allah to your mother, may she always be the best example for you.

 last year 

I appreciate how you define a woman as a complete entity full of intricacies, capable of a thousand different things and emotions. Your mother's remembrance is really delicate and moving. The ladies in our life have shaped us into the women we are now. Greetings!

 last year 

hello my dear friend @deepak94
Womanhood refers to a woman's later life after childhood, puberty and adolescence. Different countries have different laws, but 18 years of age is often considered an adult the age at which a person can be considered a legal adult

Best regard @jannatmou

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 61839.57
ETH 3411.37
USDT 1.00
SBD 2.52