प्रेम की कहानी

in LAKSHMI3 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों। पुराने समय की बात है एक शहर के आस पास के जंगलो में एक भेड़िये का इतना आतंक छाया हुआ था कि वहां कोई रास्ता चलने का साहस भी नहीं करता था । वह अनेक मनुष्यों और जानवरों को मार चुका था ।

उस शहर के एक महान संत फ्रास्वा ने उस भनायक जानवर का सामना करने की ठानी । वे शहर के से बाहर निकले तो उनके पीछे स्त्री और पुरुषों की बहुत भीड़ थी
जैसे ही संत जंगल के समीप पहुंचे वैसे ही भेड़िया ने उनकी तरफ रूख किया और उनकी और लपका । तभी संत ने उसकी और एक शांतिपूर्वक ऐसा संकेत किया कि भेड़िया ठंडा होकर संत ने उसे संबोधित किया कि देख भाई तूने इस शहर को बहुत हानि पहुंचाई हैं और बहुत उत्पात किया है इस वजह से तू बाकी अपराधियों की तरह दंड का अधिकारी है और इस शहर के लोग तुमसे बहुत घृणा करते हैं । परन्तु यदि तेरे और इस शहर में रहने वाले मेरे मित्रों के बीच मैत्री स्थापित हो जाये तो मुझे बहुत खुशी होगी । भेड़िया ने अपना सिर झुका लिया और पूंछ हिलाने लगा।

इस पर संत ने फिर से कहा देख भाई मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अगर तू इन लोगों के साथ शांतिपूर्वक रहना स्वीकार करता है
तो लोग भी तेरे साथ ही तेरे लिए खाने की भी व्यवस्था कर देंगे । क्या तू ये प्रतिज्ञा करता है इस पर भेड़िये ने अपना सिर पुरी तरह झुका लिया और संत के हाथ पर अपना पंजा रख दिया ।

संत उसे शहर के बीचों बीच ले गये और सबके सामने एक बार फिर भेड़िये से ये बात कही तो भेड़िये ने पहले की तरह संत के हाथ पर हाथ रख दिया और उसके बाद वो भेड़िया दो साल तक उस उस शहर में रहा और उसने किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई इस पर उसके मरने पर भी लोगों को बहुत दुःख हुआ लेकिन फिर भी वो लोग हेरान थे कि ऐसा खूंखार जानवर ने अपनी प्रवृती किस तरह बदल ली ।

उसे जिसने बदल दिया उसके अन्दर एक चीज थी ये किसी नही जाना । ये संत फ्रास्वा का प्रेम पूर्ण बर्ताव था जिसने उसे बदल दिया और प्रेम की महिमा इसी को तो कहते हैं ।

इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि किसी भी तरह के बुरे इंसान जो अपने स्वभावत बुरा होता है उसे हम अपने अच्छे बर्ताव से बदल सकते हैं

Sort:  

❗❗❗ 💀💀 ⚠️⚠️ @lalitkuma You just COMPROMISED your own account leaking a private posting key!
- Reset your keys ASAP using your password or Owner key at https://steemitwallet.com/@lalitkuma/password for STEEM and https://wallet.hive.blog/@lalitkuma/password for HIVE!

- For more info about my keys protection activity see https://hive.blog/steem/@gaottantacinque/the-keys-defender-bot-is-live-in-beta-mode

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 65697.93
ETH 3342.39
USDT 1.00
SBD 2.63