Pros and Cons of Online Classes(In Hindi)

in ActnEarn4 years ago

कोणवीरस के वजह से हर जगह स्कूल बंद है चुके है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू करदी है जिससे की बच्चों की पढाई इस कठिन वक्त में चलती रहे | मैं आपको ऑनलाइन क्लासेज के फायदे और नुक्सान बताना चाहता हु | कुछ फायदे है की ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बिलकुल समय बर्बाद नहीं होता क्योंकि बच्चे एक दूसरे से बात नहीं कर सकते है | इस वजह से क्लास में शांति रहती है और अध्यापक क्लास में संतुलन बना पते है | एक और फायदा है की अब छात्रों को पास अगर इंटरनेट और मोबाइल है तो फिर वह आसानी से अपनी पढाई कर सकते है | ऑनलाइन क्लासेज के दौरान स्कूल की फीस लेना मना है जिससे की हर बच्चा अपनी पढाई जारी रख सकते है | हलाकि ऑनलाइन क्लासेज के कुछ नुकसान है जैसे की कुछ बच्चे क्लास ज्वाइन करलेते है मगर वह कुछ सुनते नहीं है और किसी और काम में लग जाते है | ऑनलाइन क्लासेज के लिए अनुशासन बहुत ज़रूरी है क्योंकि तुम्हे कोई कुछ नहीं बोल सकता है जब तक ऑनलाइन क्लासेज जारी है | एक और नुकसान है की काफी बच्चे अपने बिस्तर पर क्लासेज करते है और यह गलत है क्योंकि पढ़ते वक्त तुमको सीधा बैठना चाहिए वार्ना तुम अच्छे से ध्यान नहीं दे पाओगे |

Sort:  

One more point - Students miss out on exercise and socializing with friends.

There are few grammar mistakes. Hope u will take care in future posts.

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.16
JST 0.028
BTC 67814.21
ETH 2401.94
USDT 1.00
SBD 2.34