The diary game contest : ||#club100||by @deepak94

in Steem Worldwide2 years ago

1_20220618_145753_0000.png

Source:canvas

नमस्कार दोस्तों नमस्कार एस्टीमेट फैमिली आज मैं आप लोगों के समक्ष आज के इस डायरी के में अपने बीते कुछ दिनों की डायरी साझा करने जाऊंगा। जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण दी थी और अनुभवी भी थी। मैं हर रोज कुछ ना कुछ रोजमर्रा के जीवन से जरूर सीखता हूं। और आगे भी जारी रहेगा।

जीवन में व्यक्ति को हमेशा कुछ ना कुछ सीखना चाहिए ताकि वह अपने जीवन को बेहतर और शुगम बना सके।

तो ज्यादा समय न लेते हुए मैं आज आप सबके सामने अपनी डायरी शेयर करने जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैं इस स्टीम वर्ल्ड कम्युनिटी का मेंबर हूं।

Morning 🌄


IMG_20220618_124352.jpg

At flowers shop Source:@deepak94's Oppo A52020

IMG_20220618_124405.jpg

Morning seen in Hyderabad Source:@deepak94's Oppo A52020

What3wordsGoogle map
LinkLink


मैं पिछले कुछ रोज से अपने घर से बाहर अलग राज्य में आया हूं। और यहां के हाव भाव से रूबरू हो रहा हूं। या मुझे कुछ काम है उस काम को पूरा करने के लिए मैं कुछ समय के लिए हैदराबाद में हूं।
हैदराबाद शहर बहुत ही पुराना और बड़ा शहर है। या इंडिया के बेहद प्रसिद्ध शहरों में से एक है। सुबह उठने के बाद में चाय पीने के लिए बाहर निकला मैंने देखा कि एक फूल की दुकानदार अपने फूलों का दुकान से जा रहा था। मुझे बहुत खुशी हुई कि यहां लोग चाहे काम बड़ा हो या छोटा वह निपुणता से उस काम में लगे हुए हैं।
यहां का मौसम बहुत ही सुहाना और बढ़िया है। थोड़ी-थोड़ी समय पर यहां पर बारिश भी देखी जा रही है। इसीलिए यहां अभी गर्मी थोड़ी कम हुई है।

At noon


IMG_20220618_124542.jpg

Inside Metro Source:@deepak94's Oppo A52020

IMG_20220618_124552.jpg

Source:@deepak94's Oppo A52020

दोपहर का समय था मौसम था सुहाना मैं अपने काम के लिए हैदराबाद में स्थित अमीर पेट नाम जगह पर गया हैदराबाद मेट्रो की सहायता से। हैदराबाद मेट्रो बहुत ही साफ सुथरा और सस्ता मेट्रो सर्विस है जो आम पब्लिक को सुविधाएं मुहैया कराता है। लोग मेट्रो की मदद से भीड़भाड़ के रास्तों से बसते हैं और अपने समय का उपयोग बेहद ही बखूबी ढंग से पूरा करते हैं। मैं उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से अमरपीट मेट्रो स्टेशन गया।

At Evening 🌆

IMG_20220618_124446.jpg

At Street food Source:@deepak94's Oppo A52020

IMG_20220618_124438.jpg

Mirchi pakora Price- 2.07 STEEM Source:@deepak94's Oppo A52020


लगभग 5 से 5:30 तक मेरा काम हमीर पीठ में कंप्लीट हुआ और मैं वहां से वापस अपने रूम की तरफ निकला लेकिन उससे पहले मैंने सोचा क्यों ना अमीर पेट अच्छे से घूम लिया जाए। वैसे तो उतना खास अमीरपेट में घूमने लायक नहीं है कुछ लेकिन फिर भी म मैं खाने का बहुत बड़ा शौकीन हूं इसीलिए मैं आसपास के दुकानों पर गया और वहां की फेमस चीजों का सेवन किया । मुझे स्ट्रीट फूड बहुत अच्छे लगते है । क्योंकि वह बहुत सस्ते और तीखे और मजेदार होते हैं। मैंने एक प्लेट पकोड़े मिर्ची पकोड़े आर्डर की। उसके बाद हैदराबाद की फेमस हैदराबादी बिरयानी भी खाई। और वापस अमिरपेट स्टेशन से ओसमानिया मेडिकल मेट्रो स्टेशन पहुंचे।

IMG_20220618_124519.jpg

Dinner- Chicken Briyani prize- 9 STEEM Source:@deepak94's Oppo A52020

What3wordsGoogle map
LinkLink

तो यह थी मेरी पिछले कुछ दिनों की डायरी जो मैंने हैदराबाद मैं बिताई। आशा है कि आप सभी को मेरी यह डायरी पसंद आएगी। कृपया पढ़ें और अपने बहुमूल्य वोट और टिप्पणी दें।

I invite some of my friends on this simple diary game contest @wase1234 @krishna001 @undaunted123 @skysnap

My Achievement 1 link- link

Language used - Hindi

Regard,

@deepak94

Sort:  
 2 years ago 

Thank you for sharing your day with us.

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.16
JST 0.029
BTC 74785.74
ETH 2843.82
USDT 1.00
SBD 2.49