कुछ महत्वपूर्ण सन्देश

in #hindi6 years ago (edited)

गीता मैं लिखा है की कर्म कर फल की चिंता मत कर.
इसलिए कहता हूँ steemit पर पोस्ट डाल पैसो की मत सोच.....

कुछ पल जिंदगी के बस युही बदल जायेगे,
तुम यहाँ हो यही रह जाओगे.
कुछ तो करलो जीवन मैं,
वरना छुपे हुए ही थे छुपे हुए ही रह जाओगे.

हिंदी हूँ मैं हिंदी मैं लिखता हूँ,
ऐसा नही की इंग्लिश नही जानता है,
बस प्यार है कुछ अपनी चीजों से इसलिए देसी है हम,

बदल दिया कर रास्ता मुझे देख कर
कही नजर न लग जाये,
हम तुम्हे घूरते बहुत है.

बहुत मुसीबत आती है लाइफ मैं,
कभी भी घबराना मत,
बस जोर से सांस लेना और सोचना
ये वक़्त बित जायेगा.

अगर हिंदी पढ़ सकते हो तो जरुर ये पढ़े
बाकि आपकी मर्ज़ी है.
फिर बोलना बताया नहीं.
क्यों की बताने मैं तो मैं एक्सपर्ट हूँ,

खुश रहो, खुश रखो,
सम्मान करो जो आपकी सुरक्षा के लिए बोर्डर पर है.
जय हिन्द, जय भारत!

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.35
JST 0.034
BTC 115817.47
ETH 4634.90
SBD 0.88