कान का मेल साफ करने के घरेलु उपाय

in #health6 years ago (edited)

image source

कान मे मेल होना एक आम बात है और कान के मेल को समय समय पर साफ जरूर करना चाहये कान का मेल साफ करते समय हमे कई बार कानमे जलन होती है या कान मे दर्द होता है तो हमें बहुत संभलकर कान की सफाई करनी चाहये। थोडासा पानी गुनगुना करके कान मे डाले और फीर थोडी  देर तक कान ऐसे ही रहने दे फीर कान से पानी नीकाल ले जिससे मेल अपने आप नीकल जायेगा। सरसो का तेल लहसुन डालकर गरम करले फीर ठंडा होने पर कान मे डालें मेल अपने आप नीकल जायेगा। कान साफ़ करना बहुत जरुरी जिससे हमे अच्छा सुनाइदे।

image source

हाइड्रोजन पराक्साइड को थोडासा पानीमे मिलाकर कर कान मे डाले फिर कान को उल्टा कार कर यह पानी निकल ले जिससे मेल आसानी से निकल जाये। प्याज को आग पर भूनकर प्याज का रस निकाले फिर रुई की मदद से कान मे डाले जिस्से मेल आसानी से निकल जायेगा। नमक को गरम पानी मे डालकर घोल तैयार कीजिये फिर कान मे थोडेसे टीपे दालये जिस्से भी कान का मेल आसानी से नीकल जायेगा। बदाम का तेल कान मे डाले थोड़ी देर बाद कान को सीधा कर ले मेल अपने आप बहार निकल जायेगा और अगर तकलीफ ज्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 94794.05
ETH 3301.38
USDT 1.00
SBD 7.75