बड़ी मुश्किल से मिला है घर,संभालकर रखना

in #gazal7 years ago

बड़ी मुश्किल से मिला है घर,संभालकर रखना।
हर तरफ़ है आँधियों का डर, संभालकर रखना।

image

कभी बिछुड़ जायें गर ,फँसकर किसी भँवर में,
फिर मिलने के कुछ अवसर ,संभालकर रखना।

तेरे आने से आ गई है एक रोशनी सी इस घर में,
ये रोशनी न हो कभी कमतर ,संभालकर रखना।

मिलेंगे यहाँ तुमको बहुत से रिसते हुए रिश्ते,इन-
रिश्तों की सोगात को ,उम्रभर ,संभालकर रखना।

काँटों से भी सुखद अहसास की उम्मीद ही करना,
काम आयेंगे कभी तो ये ख़ंजर, संभालकर रखना।

कल फिर ख़ुशियों की फ़सल ललहाएगी इसमें,
ज़मीन ये कहीं हो न जाये बंजर,संभालकर रखना।

Sort:  

Brilliant work @ashwanityagi. I like your hindi stuff. There is hardly any to find here on steemit. I even mentioned you in one of my latest hindi post and linked this gazal of yours.
https://steemit.com/india/@himshweta/3-3-unveiling-our-truths-an-original-hindi-poetry
Feel free to check it out.
Cheers
Himshweta

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.16
JST 0.030
BTC 59391.37
ETH 2525.88
USDT 1.00
SBD 2.47