how became gandhi ji pic on currency

in #gandhi7 years ago

नोटों पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर, ये है फोटो से जुड़ा रोचक इतिहास
DainikBhaskar.com | Jan 30,2018 03:25:00 PM IST
नोटों पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर, ये है फोटो से जुड़ा रोचक इतिहासनोटों पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर, ये है फोटो से जुड़ा रोचक इतिहास+2
नेशनल डेस्क. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि है। गांधी से जुड़े कई ऐसे रोचक फैक्ट्स हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। उन्हीं फैक्ट्स में से एक है भारतीय नोटों पर उनकी तस्वीर। क्या आप जानते हैं कि नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर क्यों छपी होती है और वो तस्वीर कहां से आई। नोटों पर क्यों होती है गांधी की तस्वीर...

1996 से हुई शुरुआत
भारतीय करंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापने की शुरुआत 1996 में हुई। आरबीआई ने फैसला लिया कि अशोक स्तंभ की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो और नोट की बायीं तरफ निचले हिस्से में अशोक स्तंभ की फोटो प्रिंट की जाए। हालांकि इससे पहले 1987 में महात्मा गांधी की तस्वीर को वाटरमार्क की तरह इस्तेमाल किया जाता था।

अरुण जेटली ने भी दिया था जवाब
नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपने को लेकर कई बार बहस भी हुई। लेकिन उनके नाम पर इसलिए फैसला लिया गया क्योंकि दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना में गांधी के नाम पर सबकी सहमती ज्यादा थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी लोकसभा में कहा था कि महात्मा गांधी से ज्यादा कोई भी व्यक्ति देश के स्वभाव का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता।

कहां की है गांधी की फोटो
नोटों में छपी गांधीजी की यह तस्वीर ऐतिहासिक और हिंदुस्तान की करंसी ट्रेडमार्क है। दरअसल यह पोट्रेट नहीं, बल्कि गांधीजी की ओरिजनल तस्वीर है। यह तस्वीर उस समय खींची गई, जब गांधीजी ने तत्कालीन बर्मा और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ कोलकाता स्थित वायसराय हाउस में मुलाकात की थी। इसी तस्वीर से गांधीजी का चेहरा पोट्रेट के रूप में भारतीय नोटों पर अंकित किया गया।
2 of 3
नोटों पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर, ये है फोटो से जुड़ा रोचक इतिहास
नोटों पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर, ये है फोटो से जुड़ा रोचक इतिहास
वायसराय हाउस में फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ गांधीजी
3 of 3
नोटों पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर, ये है फोटो से जुड़ा रोचक इतिहास
1996 से पहले के नोट

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.16
JST 0.030
BTC 68218.35
ETH 2640.14
USDT 1.00
SBD 2.69