#10.2 - Man is not the real culprit of woman's pain !! [Concept No. 10 (Original Poetry)]

in #feminism7 years ago (edited)

Concept No. 10 - Scars On Her Heart

जाने कितनी सदियों से,
अत्याचार उस पर होता आया है,
पर इसका ज़िम्मेदार है अपना ही कोई,
न की कोई पराया है ।

ये लड़ रही हैं जो पुरुषों से अपने हक़ के लिए,
नहीं जानती कि पुरुष तो खुद अनजान है,
कोई और ही है हकदार नारी के शोषण का,
पुरुषो पर लगा गलत ये इलज़ाम है ।

बहार से देख कर अनुमान लगाने वालों.
ज़रा झाँक कर अंदर देखो,
उस दीमक को जो खोखला समाज को कर रही,
आँखों से अब ये पट्टी हटा कर फेंको ।

देखो, आखिर कौन था वो,
जिसने तुम्हे ये सब बताया था,
महिला है कमज़ोर और बेचारी,
ऐसा तुमको किसने सिखाया था ?

आती है याद एक औरत मुझे,
जो खुद सब कुछ थी झेल रही,
जिसने छोटा और नीचा अपने आप को स्वीकारा था ।

हाँ, मैं बात कर रही हूँ अपनी माँ कि,
जिसने बताया मुझे की लड़कियों को सब कुछ आना चाहिए,
जिसने कहा की सिर्फ लड़कियों को ही खाना बनाना चाहिए
बताया की लड़कियों का जीवन तो बस ऐसा ही होता है,
हमारा वक़्त जीने में कम, रोने में ज़्यादा खोता है ।

sadness-2723069_960_720.jpg

मुझे ऐसे करवाई गई चीज़ें जैसे मुझे उधार कोई चुकाना हो,
जन्म लेना स्त्री का जैसे कोई आशीर्वाद नहीं,
पर ज़ुल्म कोई पुराना हो।

मानती हूँ मैं, की पुरुषों का कोई भी दोष नहीं,
क्योंकि किसी पुरुष ने मेरे स्त्री होने का कभी मज़ाक नहीं उड़ाया,
कभी किसी ने मुझे कोई ताना नहीं कसा,
ना किसी ने मेरे नारीत्व को नीचा दिखाया ।

जिसने भी ये किया वो सिर्फ एक औरत थी,
हाँ वो मेरी माँ, मेरी सांस, मेरी बुआ, जैसी ही कई भोली सूरत थी ।

चाहे कितने मासूम हों चेहरे इन महिलाओं के,
पर ये ही वजह है जो ढोती आ रही हैं सदियों पुरानी उन परम्पराओं को,
क्योंकि मेरे भाई, मेरे पिता मेरे किसी दोस्त को इसकी भनक तक नहीं,
कुछ पता लगता ही नहीं उन बेगुनाहों को ।

उन्हें क्योंकि पूरा एश और आराम परोसा जाता है,
जिसके कारण सामर्थ्य उनका सो सा जाता है,
कोई भेदभाव कहीं हो रहा है, उन्हें दिखता ही नहीं,
दर्द औरत का औरतों के बीच ही खो सा जाता है

person-1169810_960_720.jpg

जब पुरुष कोई भेदभाव करते ही नहीं,
इसलिए ये नारीवाद उन्हें बकवास लगता है,
और अगर कोई करता भी है तो दोष उसका नहीं,
वो तो अपनी माँ के ऐसे ही रूप को देखता आया है ।

जब बचपन से उसने कभी खाना बनाया ही नहीं,
तो बीवी के आने पर भला वो क्यों बनाएगा?
जब बोझ परिवार का उसने कभी उठाया ही नहीं,
तो भला कैसे वो अपनी ज़िम्मेदारी समझ पायेगा ।

उसे निकम्मा खुद औरत बनाती है,
बेटे को कुछ कहती ही नहीं, बेटियों को बस सुनाती है,
अपनी ही सम्प्रदाय को औरत ने नचा रखा है,
औरत को औरत का सबसे बड़ा दुश्मन बना रखा है ।

सोचती हूँ में, आखिर कहाँ से ये शुरू हुआ होगा,
ये हमको मामूली वालों की टोकरी में डालना,
शुरू से तो न रहा होगा ।

उस वक़्त, जब इंसान को कोई होश नहीं था,
कुछ करने का उसमे कोई जूनून कोई जोश नहीं था,
जब इसी उधेड़ बन में वो बंधा था,
कि आखिर कौन है और कहाँ से वो आया है,
क्या उस समय से औरत को समझा सबने पराया है?

बात सीधी साधी सी है,
एक समय रहा होगा, जब पक्षपात ने जन्म लिया होगा,
और कुछ भी खुद-ब-खुद जन्मता नहीं,
तो रहस्य कोई,
यहाँ भी छिपा होगा ।

melancholy-1565223_960_720.jpg

बनाने वाले समाज बनाकर चले गए,
और लोग उन रिवाज़ों की गलियों पर चलते गए,
किसी ने बड़ी सड़कों की तरफ कदम बढ़ाया ही नहीं,
ज़माने कितने गुज़र गए,
औरतों ने दिमाग अपना चलाया ही नहीं ।

पर खेल ये मर्द भी अच्छा खेल गए,
लड़कियों को उन्ही के खिलाफ खड़ा कर गए,
अपने लिए क्या आसान रास्ता ढूंढ डाला,
हम सबकी कमज़ोरी का सही फायदा उठा डाला ।

कमज़ोरी बस इतनी सी थी,
खुद से ज़्यादा चिंता हमें दूसरों की थी,
इसलिए हम खुद को ही भूल गए,
और सबकी ख़ुशी के लिए किये गए हमारे प्रयास फ़िज़ूल गए ।

क्यों आखिर मुझे दर्जा नीचा इतना दे डाला,
जबकि तुझसे ज़्यादा क्षमता है मुझमे,
क्यों कमज़ोर का ठप्पा मुझपर छाप डाला,
जबकि सबसे ज़्यादा हिम्मत है मुझमे ।

हैरान हूँ में देखकर की हम ज़िन्दगी को जन्म देने का इकलौता ज़रिया हैं,
फिर भी हर महीने जो खून हमसे बेहता है,
उसको देखने का गन्दा कितना तेरा नज़रिया है ।

क्या कुछ सहकर, वो चू तक नहीं करती,
फिर भी तू उसको नाज़ुक़ बुलाता है,
तुझे दिखता नहीं, या देखना नहीं चाहते,
इन्ही सवालों में, मेरा काफी वक़्त गुज़र जाता है ।

इतिहास कुरेद कर देखें तो साफ़ समझ में आता है,
हमको दबा डाला पुरुष ने,
अपने एहम को बचने के वास्ते,
पर समय बदला और लोग भी,
अब पुरुष नहीं, पर स्त्री ही खड़ी है नारी के रास्ते ।

पर जो हुआ सो हुआ,
अब बातें पुरानी उखाड़ने का मतलब नहीं कोई,
लेकिन जानना ये भी ज़रूरी था,
बातें ये आखिर कहाँ से शुरू हुई ?

भलाई इसमें है की अब हम जाग जाएं,
बरसों पुराने भेदभाव की वजह हम हैं, ये जान जाएँ,
और पुरुषों पर इलज़ाम लगाना बंद करदें
पहले खुद का सामना ही हम कर लें ।

अपनी बच्चियों को ज़िन्दगी झेलने का प्रशिक्षण देने की बजाए,
अपने बच्चो को उनका आदर करना सिखाएं,
सारा बोझ लड़किओं पर डालने की बजाये,
लड़कों को भी कुछ करना सिखाएं ।

लड़कियों को शादी के बाद के जीवन के लिए, बचपन से ही तैयार न करवाएं,
लड़कों को बचपन से ही बिगाड़ कर,
उसकी होने वाली बीवी कि बर्बादी का कारण न बनाये ।

सारा बोझ लेके कंधे अपने,
गलत उदाहरण न बने,
न सहें अत्याचार किसी का,
ना उसे पैदा करने का कारण बने ।

IMG_0975.JPG


All images were taken from Pixabay.com except the last one which was taken from Ling Young Cheng.
Quotation on image by - @himshweta



Sort:  

Thank you for sharing, I appreciated your posting.

Thanks for the vote and comment ? Where are you from? I wonder because the post was in hindi !!

Loading...

Congratulations! This post has been upvoted from the communal account, @minnowsupport, by Himshweta from the Minnow Support Project. It's a witness project run by aggroed, ausbitbank, teamsteem, theprophet0, someguy123, neoxian, followbtcnews/crimsonclad, and netuoso. The goal is to help Steemit grow by supporting Minnows and creating a social network. Please find us in the Peace, Abundance, and Liberty Network (PALnet) Discord Channel. It's a completely public and open space to all members of the Steemit community who voluntarily choose to be there.

@eileenbeach has voted on behalf of @minnowpond. If you would like to recieve upvotes from minnowponds team on all your posts, simply FOLLOW @minnowpond.

    To receive an upvote send 0.25 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
    To receive an reSteem send 0.75 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
    To receive an upvote and a reSteem send 1.00SBD to @minnowpond with your posts url as the memo

@alchemage has voted on behalf of @minnowpond. If you would like to recieve upvotes from minnowponds team on all your posts, simply FOLLOW @minnowpond.

To receive an upvote send 0.25 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
To receive an reSteem send 0.75 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
To receive an upvote and a reSteem send 1.00SBD to @minnowpond with your posts url as the memo

This post recieved an upvote from minnowpond. If you would like to recieve upvotes from minnowponds team on all your posts, simply FOLLOW @minnowpond.

    To receive an upvote send 0.25 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
    To receive an reSteem send 0.75 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
    To receive an upvote and a reSteem send 1.00SBD to @minnowpond with your posts url as the memo


This post was resteemed by @steemitrobot!
Good Luck!

Resteem your post just send 0.100 SBD or Steem with your post url on memo. We have over 2000 followers. Take our service to reach more People.

Pro Plan: just send 1 SBD or Steem with your post url on memo we will resteem your post and send 10 upvotes from our Associate Accounts.

The @steemitrobot users are a small but growing community.
Check out the other resteemed posts in steemitrobot's feed.
Some of them are truly great. Please upvote this comment for helping me grow.

@minnowpond1 has voted on behalf of @minnowpond. If you would like to recieve upvotes from minnowponds team on all your posts, simply FOLLOW @minnowpond.

        To receive an upvote send 0.25 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
        To receive an reSteem send 0.75 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
        To receive an upvote and a reSteem send 1.00SBD to @minnowpond with your posts url as the memo

@mrainp420 has voted on behalf of @minnowpond. If you would like to recieve upvotes from minnowponds team on all your posts, simply FOLLOW @minnowpond.

        To receive an upvote send 0.25 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
        To receive an reSteem send 0.75 SBD to @minnowpond with your posts url as the memo
        To receive an upvote and a reSteem send 1.00SBD to @minnowpond with your posts url as the memo

very nice lines :)

Coin Marketplace

STEEM 0.32
TRX 0.11
JST 0.034
BTC 66269.58
ETH 3204.67
USDT 1.00
SBD 4.24