Navbharat Times

in #feku6 years ago

2019 के पहले इंटरव्यू में मंदिर से राफेल तक मोदी का जवाब

लहर खत्म होने के सवाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कहना भी यह मानना है कि मोदी मैजिक है। उन्होंने कहा कि 2013-14 से अब तक के अखबार आप देखेंगे तो कुछ लोग हैं, जो यही बोलते रहे हैं कि पीएम मोदी जीत नहीं सकते हैं।



सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मैं बहुत गुस्से में था: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 की पहली तारीख को सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कई राज मीडिया के सामने रखे हैं। उन्होंने बताया कि कमांडोज को सूर्योदय से पहले वापस लौटने के निर्देश दिए गए थे।



MP: माया की धमकी पर दलितों से केस हटेंगे

एमपी की कांग्रेस सरकार ने कहा है कि एससी/एसटी ऐक्ट 1989 को लेकर 2 अप्रैल 2018 को हुए भारत बंद के दौरान लगाए गए केसों के साथ-साथ इस तरह के सभी केस जो पिछले 15 सालों में बीजेपी ने लगाए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा।



Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.23
JST 0.031
BTC 87908.01
ETH 2062.43
USDT 1.00
SBD 0.78