जानिये अब किस तरह से ज़िन्दगी गुज़ार रही है सीरियल साथ फेरे की सलोनी,कर रही है ये काम

in #entertainment7 years ago

टीवी जगत के ऐसे कई पॉपुलर शो है जो टीवी से तो ऑफ एयर हो चुके है लेकिन आज भी उनका नाम दर्शको के दिल में बसा हुआ है उसमे से एक नाम है साथ फेरे सलोनी का सफर।हर किसी को इस शो का नाम याद ही होगा क्यू की ये टीवी का बहुत लोकप्रिय शो था जो हर घर में देखा जाता था।

7f9f7b6b144fbb8bcf4129ac3252f783.jpg

साथ फेरे ज़ी टीवी पर 2005 में शुरू हुआ था और 2009 में खत्म हुआ थासलोनी इस शो में लीड किरदार में थी जिनका असल ज़िन्दगी नाम राजश्री ठाकुर है।टीवी के 2 ही सीरियल में इन्होने काम किया है।एक है साथ फेरे और दूसरा भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप।

6423c11672b3c7d0fe030f5e1fba276d.jpg

राजश्री टीवी की बहुत अच्छी अभिनेत्री थी जो अब टीवी दुनिया को छोड़ चुकी है।2007 में सँजोत विद्या से इन्होने शादी रचाई है जो के एक बहुत बड़े बिज़नेसमेन है।

3ed26c4f162739267249a4d4a9668845.jpg

अभी फ़िलहाल राजश्री अपने शादी शुदा जीवन को गुज़ार रही है टीवी पर इनकी वापसी अब नामुमकिन लगती है।

एक शो में काम करने के बाद ही ये हर घर में लोकप्रिय हो चुकी थी आज भी ऐसे कई लोग है जो इनको दोबारा एक्टिंग करते हुए देखना चाहते है।

Coin Marketplace

STEEM 0.09
TRX 0.30
JST 0.034
BTC 115363.51
ETH 4216.30
USDT 1.00
SBD 0.60