भूकम्प से धरती अपनी कक्षा में लड़खड़ाई, कई द्वीप इधर-उधर खिसकेsteemCreated with Sketch.

in #earthquake2 years ago

भूकम्प से धरती अपनी कक्षा में लड़खड़ाई, कई द्वीप इधर-उधर खिसके

IMG-20220723-WA0001.jpg

लास एंजिल्स, 28 दिसंबर 2004, रविवार को एशिया के एक बड़े हिस्से में कहर बरपाने वाला भूकम्प इस कदर ताकतवर था कि खुद धरती भी अपनी कक्षा में लड़खड़ा गयी थी और कई द्वीप इधर-उधर खिसक गये, जिससे मानचित्र पर एशिया महाद्वीप का चेहरा हमेशा के लिए बदल गया। यूएस जियोलोजिकल सर्वे के विशेषज्ञ केन हडनट ने बताया कि रविवार को सुमात्रा द्वीप से 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में समुद्र की तलहटी के नीचे आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 9.0 थी।

IMG-20220723-WA0000.jpg

हडनट का कहना है कि 9.0 की यह तीव्रता इतनी शक्तिशाली है कि उसने कितने ही छोटे द्वीपों को 20 मीटर तक इधर-उधर खिसका दिया होगा। उन्होंने इण्डोनेशिया भूकम्प की तीव्रता और भयावहता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस भूकम्प ने मानचित्र बदल कर रख दिया है। हडनट कहते हैं कि भूकम्पीय माडलिंग के आधार पर सुमात्रा के दक्षिण-पश्चिम तट से लगे कुछ छोटे द्वीप दक्षिण-पश्चिम दिशा में 20 मीटर तक खिसक गये होंगे। यह बहुत बड़ा खिसकाव है। उन्होंने बताया कि संभवता खुद सुमात्रा के इण्डोनेशियाई भू-भाग का उत्तरी-पश्चिमी शीर्ष भाग भी करीब 36 मीटर दक्षिण -पश्चिम दिशा में खिसक गया होगा। हडनट ने बताया कि समुद्र के अन्दर फाल्ट के चलते भूमिगत प्लेटों के 2 सिरों के एक दूसरे पर सरकने से इतनी विशाल मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन हुआ कि धरती अपनी कक्षा में डगमगा गयी। अमेरिकी भूशास्त्री ने बताया कि हम धरती की बिल्कुल मद्धिम गति का पता चला सके और मुझे उम्मीद है कि उत्सर्जित ऊर्जा की बेपनाह मात्रा और पिंडों के सरकने के चलते जब भूकम्प आया तो धरती अपनी कक्षा में डगमगा गयी होगी।

IMG-20220723-WA0002.jpg

बहरहाल अमेरिका के गोल्डन कोलोराडो में स्थित यूएसजीएस नेशनल अर्थक्वेक इन्फारमेशन सेंटर के स्टुअर्ट सिपकिन का कहना है कि इसकी ज्यादा संभावना है कि सुमात्रा के पास के द्वीप पार्श्व दिशा में खिसकने के बजाय ऊपर उठे होंगे। उन्होंने भूकम्प की पूरी प्रक्रिया का जिक करते हुए कहा कि इस मामले में इण्डोनेशियाई भूकम्प के मामले में भारतीय प्लेट बर्मा प्लेट से नीचे चली गयी जिसके नतीजे में उठान आ गया। इसलिए द्वीपों में ज्यादातर खिसकाव क्षैतिज के बजाय उर्ध्वाधर हुए।

Sort:  

This is a one-time notice from SCHOOL OF MINNOWS, a free value added service on steem.
Getting started on steem can be super hard on these social platforms 😪 but luckily there is some communities that help support the little guy 😊, you might like school of minnows, we join forces with lots of other small accounts to help each other grow!
Finally a good curation trail that helps its users achieve rapid growth, its fun on a bun! check it out. https://plu.sh/somland/

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.15
JST 0.030
BTC 65792.35
ETH 2676.19
USDT 1.00
SBD 2.90