12वी में फेल होने के बाद क्या क्या कर सकते है

in #cbse6 years ago

अभी हाल ही में सीबीएसई ने अपने बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट घोषित किये है कई विद्यार्थी अच्छे अंको से पास हुए हुये है तो कई अथक प्रयत्न करने के बाद भी फेल हो गए है । वो सभी विद्यार्थी जो पास हो गए है उन्हें बहुत बहुत अभिनन्दन और जो पास ना हो पाए हो उनके लिए ये वाला लेख लिखा है मैने कृपया इसे पूरा पढ़े ।
fail-in-10th-12th.png
परीक्षा में पास या फेल होने उतना ही सत्य है जितना किसी सिकके में हेड और टेल होना, कभी टॉस करने पर हेड आता है तो कभी टेल , कोई एक पक्ष टॉस जीत जाता है और दूसरा हार जाता है। यहाँ टॉस हरने वाला मैच तो नहीं हारता वो पुरे मैच में अपना 100% मेहनत लगा देता है ताकि वे मैच जीत जाये और जो आखिरी में मैच जीतता है वही विजेता कहलाता है नाकि सिर्फ टॉस जीतने वाला। कुछ ऐसे ही आप अपनी जिंदगी में सफलता पाते हो परीक्षा तो सिर्फ टॉस होता असली कहानी और मौके तो तब मिलते है जब खिलाडी मैदान में जा के खेलते है और जीतने के पूरी पूरी मेहनत करते है, ठीक इसी प्रकार आपको को एक बार फेल हो जाने के बाद करना है जिन्दगी से हार मानकर कुछ गलत कदम उठाने की बजाये आप पूरी मेहनत करके सफलता प्राप्त कर सकते है। अगर आप फेल हो तो आप नीचे दिए गए कार्यो को कर खुद को सफलता प्राप्त कर सकते है।

  1. पूरी मेहनत करके दूबारा परीक्षा सकते।
    2.अगर पढाई में मन नही लगता तो जॉब या छोटा सा बिज़नस शुरू कर करते है।
    ये बात हमेशा याद रखे आपकी सफलता आपके परीक्षा के रिजल्ट पर निर्भर नही करता बल्कि आपके मेहनत पर निर्भर करता है।
    तो आशा करता हु की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अपना सुझाव आप कॉमेंट बॉक्स में दे सकते है और साथ ही हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले।

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.12
JST 0.026
BTC 56125.76
ETH 2526.68
USDT 1.00
SBD 2.27