कोई भी क्रिप्टो कर्रेंसी की प्राइस डिमांड & सप्लाई पर निर्धारित होती है।

in #bitcoin6 years ago

FB_IMG_1539196875980.jpgकोई भी क्रिप्टो कर्रेंसी की प्राइस डिमांड & सप्लाई पर निर्धारित होती है।
एक्सचेंज में जिसकी ज्यादा डिमांड होती है उसका रेट बढ़ता है। कोई रेट बढ़ाने का पेड़ या मशीन नही होती।
डिमांड कब बढ़ती है, जब उस क्रिप्टो का यूटिलाइजेशन होता है। इस बात के ऊपर आज तक किसी भी क्रिप्टो ने ध्यान नही दिया।
इथेरीअल ने इसी बात के ऊपर फोकस किया और अपनी कर्रेंसी को रोजमर्रा की जरूरतों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराया। जिस वजह से क्रिप्टो मार्केट में इथेरीअल की डिमांड बढ़ेगी और आज जो 3 डॉलर का रेट है वो बढ़ते जाएगा। ये कोई रॉकेट साइंस नही है।
उसमे भी इथेरीअल का सप्लाई बाकी क्रिप्टो के मुकाबले काफी कम यानी मात्र 3 करोड़ ही है जो बिटकॉइन के बाद सबसे कम सप्लाई है।

इथेरीअल को आज इलेक्ट्रिक बिल, फ्लाइट टिकट, बस टिकट, क्रेडिट कार्ड बिल, इन्सुरेंस, मूवी टिकट, kfc, डोमिनोज, पिज़्ज़ा हट, बिग बाजार, पैंटालून्स, लिवाइस, हेल्थ चेकप आदि में इस्तेमाल कर सकते है जिसमे भारी डिस्काउंट भी मिलता है। इथेरीअल के अधिकृत शॉपिंग पोर्टल www.shopglobbo.com में सम्पूर्ण सुविधाओं के चेक करें।

तो सोचिये जब इतनी सारी सुविधाएं इथेरीअल में उपलब्ध है तो डिमांड बढ़ेगी की नही, और डिमांड बढी तो रेट भी ऑटोमैटिकली बढ़ेगा।
और जिन के पास इथेरीअल स्टॉक में है उनकी तो किस्मत ही बदल जाएगी।

इसीलिए अपने दिमाग से इस सिम्पल कैलक्यूलेशन को समझिए और अपने समय एवं पैसे का सही जगह इस्तेमाल करे।

इथेरीअल के इसी यूनिकनेस की वजह से आज पूरे विश्व के 27 देशों में मेरी 11,500 लोगों की टीम है। जिन्हें प्रूफ चाहिए, व्हाट्सएप करे।

इसीलिए आज ही इथेरीअल को अपने फाइनेंसियल पोर्टफोलियो में शामिल करें।

सीधी बात, नो बकवास।

जिनके सपने बड़े और इरादे बाज़ की तरह मजबूत है और जिन्हें बगैर बोल बच्चन के ऊंची उड़ान लेनी है,

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 64222.08
ETH 3135.29
USDT 1.00
SBD 3.99