India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi

in #bhakt6 years ago

कर्नाटक टेस्ट में कांग्रेस-JDS पास, BJP फेल

कर्नाटक उपचुनाव में तीन लोकसभा सीटों व दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे। पांच में से केवल एक शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली। बाकी चारों पर कांग्रेस और जेडीएस का दबदबा कायम रहा।



'होते रहते हैं विवाद, गवर्नर पद नहीं छोड़ेंगे पटेल'

मोदी सरकार यह मानते हुए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को बाहर नहीं करना चाहती है कि अतीत में भी सरकारों एवं आरबीआई के बीच मतभेद उभरते रहे हैं। एक सरकारी सूत्र ने कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों को लेकर आरबीआई पर दबाव तो डाल रही है, लेकिन उसका मकसद केंद्रीय बैंक में नया संकट खड़ा करना नहीं है।



'नेताओं के बच्चों को भी चुनाव लड़ने का हक'

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने पार्टी में वंशवाद से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी नेता की संतान के पास तय योग्यता है तो उसे चुनाव लड़ने का पूरा हक है। बता दें कि कैलाश के बेटे आकाश इंदौर से विधानसभा सीट के दावेदार हैं।



Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/articlelist/1564454.cms

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.14
JST 0.030
BTC 68394.60
ETH 3288.17
USDT 1.00
SBD 2.67