Beautiful thoughts
लैंडर के अंदर बैठकर सुरक्षित तरीके से चांद पर उतरे 'छोटकू' प्रज्ञान ने किसी बच्चे की तरह विक्रम से पूछा, 'क्या मैं मूनवॉक के लिए जा सकता हूं?' विक्रम ने बड़े की तरह जवाब दिया, 'हां, तुम जा सकते हो लेकिन टच में रहना।' देर रात जब इसरो ने वीडियो के साथ यह बातचीत शेयर की तो लोग सोशल मीडिया पर मुस्कुराने लगे। आखिर में प्रज्ञान ने जो कहा वह और भी मजेदार था। विक्रम से झट से उतरते हुए प्रज्ञान ने किसी बच्चे की तरह कहा- याहूहूहूहू। #Chandrayaan3 #ISRO लगातार ट्रेंड कर रहा है। देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पूरी कर कल सीधे बेंगलुरु पहुंचे थे। उन्होंने वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए बधाई दी।
याहू बोल निकला रोवर प्रज्ञान