रोजगार मेले में 107 महिला पुरुष अभ्यार्थी हुए चयनित

in #badaun2 years ago

IMG-20220428-WA0094.jpg

बदायूं। बिसौली।दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में महाविद्यालय में एक रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया।जिसमें उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने फीता काटकर रोजगार मेले का उद्घाटन किया।मेले में डीसीएम टैक्सटाइल्स हिसार द्वारा 55 पुरुष अभ्यार्थी 20 महिला अभ्यर्थी गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड द्वारा 12 अभ्यार्थी इंडिया लिमिटेड देहरादून द्वारा 4 अभ्यार्थी न्यू एडवांस सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा 12 अभ्यार्थी निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु चयन किए गए इस प्रकार सात कंपनियों द्वारा महाविद्यालय में 107 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर डॉ मदन मोहन जिला रोजगार सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार सिंह परवेज खान उदयभान सिंह प्राचार्य डॉ सपना भारती और कुछ दीपक दिवाकर डॉक्टर मंजू डॉ हिमांशु आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Sort:  

शानदार खबर

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.16
JST 0.030
BTC 62690.68
ETH 2463.17
USDT 1.00
SBD 2.62