***What is Android***

in #android7 years ago (edited)

मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्र‍गति करता आपरेटिंग सिस्‍टम है। जिसे गूगल द्वारा 2009 में मोबाइल फोन और टेबलेट के लिये बनाया था। यह पूरी तरह से नि शुल्‍क है और यदि आप चाहें तो इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा अब इसके 8 वर्जन लॉच किये गये हैं, जिसमें सबसे नया है Android Oreo, Android nougat, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, इसके अलावा इससे पहले 5.0 लॉलीपॉप, 4.4 किटकैट, जैलीबीन 4.3, आइसक्रीम सैन्‍डविच, हनीकाम्‍ब, जिन्‍जर ब्रैड, फ्रोयो एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम लॉच हो चुके हैं।

Advantages of Android
एंड्रॉयड का सबसे बडा गुण जो इसे अन्‍य आपरेटिंग सिस्‍टम से अलग बनाता है वह है संशोधन यानी आप एंड्रॉयड में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हो, जिससे प्रोग्रामरों और डेवलपरों को एंड्रॉयड के लिये एप्‍लीकेशन बनाने में जो आसानी होती है, वो और किसी आपरेटिंग सिस्‍टम में नहीं होती। इसी कारण बहुत प्रतिष्ठित कम्‍पनियों जैसे नोकिया, ब्‍लैकबैरी और एप्‍पल को छोडकर अन्‍य सभी कम्‍पनियों ने एंड्रॉयड सिस्‍टम पर चलने वाले फोन और टेबलेट बाजार में उतार दिये हैं। जिससे मॅहगे और ब्रान्‍डेड फोन के फीचर हर रेन्‍ज के फोन में उपलब्‍ध हैं और लगभग 700,000+ एप्‍लीकेशन, गेम्‍स, भी एंड्रॉयड के लिये उपलब्‍ध है।

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.34
JST 0.033
BTC 120544.98
ETH 4493.30
SBD 0.77