डॉ हाथी का निधन
"Made us laugh till the end " मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर 'कवि कुमार आजाद' का निधन हो गया है.
आजाद की मौत, हार्ट अटैक की वजह से हुई है. उनकी अचानक हुई मौत की वजह से तारक मेहता के कला कारोंको गहरा सदमा लगा है. भिड़े का रोल प्ले करने वाले मराठी एक्टर 'मंदार चांदवडकर' ने आजाद की मौत पर दुख जताया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने 2010 में अपना लगभग 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था.