उचित प्रतिशोध

in #america4 years ago

जापान के लोग कभी भी अमेरिका के विरुद्ध नारेबाजी क्यों नहीं करते हैं?

जबकि अमेरिका ही वो देश है जिसने जापान के विरुद्ध एटम बम गिराया था, बावजूद इसके कभी जापान की सडकों पर अमेरिका के विरोध में कोई रैली, जुलुस नजर नहीं आए, और ना ही कभी "अमेरिका" मुर्दाबाद कहते हुए सुना गया । जब ये प्रश्न एक जापानी से पूछा गया तो उसने कहा "मात्र नारेबाज़ी करना, और अपने ही देश में अपने शत्रु का विरोध कर दंगा फसाद करना, उन कमज़ोर कौमों की पहचान है जो वास्तव में कुछ नहीं करना चाहते । आज अमेरिका के राष्ट्रपति के ऑफिस में "मेड इन जापान" पेनासोनिक टेलीफोन और सोनी टेलीविज़न रखा हुआ है, यही हमारी अमेरिका के विरुद्ध जीत भी है और प्रतिशोध भी......"
प्रतिशोध लेने का और अपनी सफलता को प्रदर्शित करने का यही उचित उपाय भी है।

क्या हम भी, चीन को सबक सिखाने के लिए, भारत में ऐसा कर सकते हैं ?

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.14
JST 0.030
BTC 67651.30
ETH 3269.44
USDT 1.00
SBD 2.64