Car world

in #akash047 years ago

लैंबॉर्गिनी एलपी 770-4 (19 लाख डॉलर)

अगर जिंदा होते तो लैंबॉर्गिनी के संस्थापक फेरुचियो लैंबॉर्गिनी इस साल 100 साल के हो जाते. और उन्हें इस कार पर फख्र होता. यह दुनिया की दसवीं सबसे महंगी कार है. इसका इंजन 6.5 लीटर का है जो कार को 770 हॉर्सपावर देता है.

कोएनिग्सेग रेगेरा (20 लाख डॉलर)

5.0 लीटर के ट्विन इंजन की ताकत है 1,500 हॉर्स पावर्स. इस शानदार कार का वजन 1,470 किलोग्राम है. रेगेरा 0 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 10.9 सेकंड्स में हासिल कर सकती है.

कोएनिग्सेग वन (20 लाख डॉलर)

कोएनिग्सेग वन का यह लिमि़टेड एडिशन है जो दुनिया की सबसे तेज कार भी है. फॉर्मूला-वन कारों की सारी खूबियां इसमें मौजूद हैं.

बुगाटी शिरोन (25 लाख डॉलर)

शिरोन की खास बात है इसका 8 लीटर का शानदार इंजन जिसमें 16 सिलिंडर हैं. इनसे इस कार की ताकत 1,500 हॉर्सपावर हो जाती है.

फेरारी एफ60 अमेरिका (25 लाख डॉलर)

फेरारी के अमेरिका में 60 साल पूरे होने पर कंपनी ने सिर्फ 10 एफ60 कारें बनाईं. इसके रंग अमेरिकी झंडे से लिए गए हैं.

पगानी हुआयरा बीसी (26 लाख डॉलर)

हवा के देवता के नाम पर इस कार का नाम रखा गया है. इसे इसी साल जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया. इसका इंजन 730 हॉर्सपावर का है.

बुगाटी वेयरॉन विवेरे (34 लाख डॉलर)

कार विशेषज्ञ इस कार को कला का बेहतरीन नमूना बताते हैं. इस कार में 1001 पीएस यानि 736 किलोवाट की ताकत है.

डबल्यू मोटर्स लाइकान हाइपरस्पोर्ट (34 लाख डॉलर)

आपने इस कार को 'फ्यूरियस 7' फिल्म में देखा होगा. इसके बल्ब हीरों से सजाए गए हैं. कारों की सीट पर सोने की परत है.

लैंबॉर्गिनी वेनेनो (45 लाख डॉलर)

लैंबॉर्गिनी कार की 50वीं सालगिरह के मौके पर यह कार बनाई गई थी. यह 354 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ सकती है.

कोएनिग्सेग सीसीएक्सआर त्रेविता (48 लाख डॉलर)

यह भविष्य की कार है. 1004 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाली इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार माना जाता है. यह सिर्फ 2.9 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. और इसकी मैक्सिमम स्पीड है 410 किलोमीटर प्रति घंटा.

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 66201.27
ETH 3279.18
USDT 1.00
SBD 2.70