Peace and patience

in #story6 years ago


Image source

शहद की बूद

एक व्यक्ति शहद से भरा घड़ा लेकर कहीं जा रहा था। अचानक
शहद की एक बूंद जमीन पर गिर गयी। उस पर मक्खी बैठ गयी
मक्खी को शहद पर बैठते देखगिलहरी उस पर टूट पड़ी। गिलहरी पर
बिल्लीबिल्ली पर एक कुत्ता और कुत्ते पर एक दूसरे कुत्ते ने धावा बोल
दिया। विवाद बढ़ गया।
कुत्तों की आपसी लड़ाई का जब उनके मालिकों को पता चला तो
वे वहां आकर एकदूसरे पर दोषारोपण करते हुए आपस में लड़ने लगे।
बसफिर क्या था! अड़ोसीपड़ोसी भी आकर एकदूसरे का पक्ष लेकर
झगड़ने लगे। लड़ाई हुईकुछ अस्पताल पहुंचे और कुछ मृत्यु
भयकर
लोक को।
इस घटना की खबर जैसे ही राजा को मिली उसने तुरंत सेना
भेजकर युद्ध रुकवाया और लड़ाई का कारण पूछा। सबके सब एकदूसरे
का मुंह देखने लगे। फिर बोले- हम तो लड़ रहे थेमूल कारण क्या
था, इसका तो हमें पता नहीं ।'

शिक्षा : धैर्य ,शांति,संयम, सदभाव और सहिष्णुता से विवादसुलझते हैं। , देष, अहंकार और छलकपट से समस्याएं उलझती हैं।

IMG-20180925-WA0007.jpg

Sort:  

Sneaky-Ninja-Throwing-Coin 125px.jpg
Defended (10.69%)
Summoned by @fularam4u
Sneaky Ninja supports @youarehope and @tarc with a percentage of all bids.
Everything You Need To Know About Sneaky Ninja


woosh

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 64130.23
ETH 3169.82
USDT 1.00
SBD 2.47