The Diary Game : 24th Sep 2020 - 1st Entry, Enjoyed Clay Glass Tea.

in #thediarygame4 years ago (edited)

नमस्कार।
मैं आशा करता हु आप लोगों को मेरा ब्लॉग पसंद आएगा।
दोस्तों में स्टीमेट पर मेरी डायरी में 1 पहली प्रविष्टि है।
तो दोस्तों में अपनी 1 पहली #thediarygame शुरू करता हु।
आएं मेरी गतिविधियों के बारे में जानते है मैंने क्या किया।

दोस्तों आज मैं पोस्ट कर रहा हु कुल्हड़ वाली चाय की कहानी।
दोस्तों हमारे मेरठ में मेरे दोस्त का चाय का ठेला है जोकि काफी टाइम से लगा रहे है एक हॉस्पिटल के सामने लगाते है
जंहा मैं और मेरे दोस्त जाते है।

20200920_211859.jpg

और उनकी कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद बहुत ही अच्छा है।
मेरे साथ मैं यानि राजन और मेरा भाई, संदीप और हमारे दोस्त यश, रोहित, प्रशांत
और हेमंत होते है।

20200920_211733.jpg

20200920_211850.jpg

और जो रोहित भैया वंहा चाय बनाते है उनकी चाय तो अच्छी होती ही है।
रोहित भैया का स्वभाव अच्छा और हसमुख है।
और हम सभी उनकी बहुत इज्जत करते है

20200920_211837.jpg

दोस्तों हम कल यानि 24 सितम्बर 2020 की शाम 8:00 बजे वंहा गए थे और हम सभी कुल्हड़ वाली चाय का मजा लिया जोकि बहुत ही तारीफ के काबिल था।

20200920_203604.jpg

वंहा हम सभी मिल कर हंसी मजाक करते है वो एक दूसरे को उल्टा सीधा बोलते है हम सभी में खास बात ये हैं की हम किसी की बात का बुरा नहीं मानते और साथ में किसी की ज़िन्दगी में क्या चल रहा है ये सब पूछते है और हम सब मिलकर सलाह देते है किसी को कोई मदद की जरूरत होती है तो हम सभी मिलकर एक दूसरे की मदद भी करते है।

20200920_211828.jpg

दोस्तों आप सभी जानते हो की दोस्तों में किनता प्यार होता है एक दूसरे के लिए हमेशा तैयार रहते है वही प्यार हम सभी में है

20200920_211811.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.11
JST 0.033
BTC 63006.70
ETH 3075.91
USDT 1.00
SBD 3.82