( जहर से ज्यादा खतरनाक है डर )

in #snake6 years ago

Logopit_1536045747582.jpg

नमस्कार दोस्तों steemit के हिंदी ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है,

( सांप के काटने पर घबराए नही दोस्तो )

सांप भारत मे पाए जाने वाले 70 से 80 फीसद सांप जहरीले नही होते लेकिन इलाज में लापरवाही से सनके बाइट के 50 प्रतिशत मामलो में इंसान के शरीर मे जहर नही पाया जाता। दोस्तो क्योंकि जहर से ज़्यादा खतरनाक स्नेक बाइट का डर होता है। ऐसे में घबराने के बजाय सयंम से काम लेना चाहिए।

        ( बिल्कुल न घबराए )

यह सबसे पहली और जरूरी बात है कि सांप अगर काट ले तो बिल्कुल भी ना घबराए नही झाड़ फूक में समय गवाने से अच्छा है कि तुरंत अस्पताल में मरीज को भर्ती करें।
भारत मे कोबरा, करैत,वाईपर और रसेल वाइपर यह चार तरह के सांप ज्यादा है।

    ( बचाव के लिए अपनाए ये 8 उपाय )
  1. घर के आसपास साफ-सफाई रखे।

  2. घर को मेढक और चूहों से मुक्त रखे
    3)सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करे

  3. रात में घर के बाहर लाइट ऑन करके रखें।
    5)रात में बाहर निकलते समय अपने साथ टोर्च रखे।
    6)कूड़े के ढेर पर फिनायल का छिडकाव करे।
    7)खिड़किया व दरबाजे को छूती पेड़ की टहनियों से घर मे सांप घुसने का खतरा रहता है।
    8)घर के आसपास ब्लीचिंग पाउडर डालें।

     ( ध्यान में रखे ये 8 बातें )
    
  4. तुरंत नजदीकी अस्पताल में मरीज का उपचार कराए।
    2)घाव को बिल्कुल भी धोना नही चाहिए ।

  5. शरीर के जिस अंग पर सांप ने काटा हो वहां चीरा नही लागए।

  6. बदन पर टाइट कपड़े है तो उन्हें ढीला कर दे।
    5)हाथ की अंगुलियों से अंगूठी हटा दे।
    6)जूतों को ढीला कर दे मरीज को लेटा दे।
    7)जिस स्थान पर काटा हो उसे ह्रदय से नीचे की तरफ रखे ।
    8)मरीज को बिल्कुल भी पैदल न चलाए।

यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया उप वोट करना तथा कमेंट करना न भूलें
धन्यवाद दोस्तो
@romatikankit

Sort:  

True almost 80% snakes are non poisonous ,most people die due to fear and heart attack .
Awareness is must .

जी आप का कहना सत्य है ये ब्लॉक उन लोगो के लिए लाभदायक होगा जो सांप से बहुत ज्यादा डरते है ये पोस्ट पड़कर में उम्मीद करता हु की उनका 75% डर कम हो जाएगा धन्यवाद जी

Coin Marketplace

STEEM 0.31
TRX 0.11
JST 0.034
BTC 65139.82
ETH 3206.69
USDT 1.00
SBD 4.16