Betterlife:-) The diary game is 53rd entry on 14th October 2021/Happy Navratri

in Best of India3 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों दशहरा की ढेर ढेर शुभकामनाएं।

🍬🍬🍬🍩🍩🍫🍫

आज जैसा कि आज दशहरा है भारतीय संस्कृति के हिसाब से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के दिन है श्री रामचंद्र भगवान ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। और लंका के सम्राट रावण के अहंकार को जड़ से मिटाया था। इसी शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष में दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

पूरे भारतवर्ष में नवरात्र का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहुत छोटा गण श्रोता गण पूरे नवरात्र व्रत रखते हैं। और दुर्गा मां की आराधना करते हैं। मेरे पिताजी ने भी 9 दिन का उपवास रखा था। जो कि आज नवरात्रि का नौवां दिन था। आज व्रत का भी आखरी आखरी दिन था। इसीलिए आज हवन पूजा पाठ घर पर होना था और 9 छोटी छोटी बालिकाओं को भोजन खिलाना था जो दुर्गा मां की अवतार हैं। आज इसी दिन पर पिताजी का सुबह ही फोन आया और मैं अभी अभी सो कर उठा था। उन्होंने कहा आज नवरात्रि का आखरी दिन है और घर पर पूजा-पाठ होगा तो 1 घंटे के अंदर आप लोग आ जाइएगा। मैं पिताजी का पाठ कैसे टाल सकता हूं भला मैं और मेरे छोटे भाई जो तैयारी कर रहे हैं एग्जाम्स की रूम लेकर रहते हैं घर से थोड़ा दूर इसीलिए फोन आने के तुरंत बाद ही हम लोग जल्दी से फ्रेश हुए और नहा कर तैयार हुए और बाइक्स स्टार्ट की और तुरंत घर के लिए रवाना हुए।

प्रातः काल।🌾🌾

मैं और मेरे छोटे भाई घर पहुंचे और मां और पिताजी का चरण स्पर्श किया।
लगभग 5 से 10 मिनट आराम करने के बाद हम दोनों आरती के लिए और हमारे घर के समस्त परिवार लोग एक साथ जुटे और मां दुर्गा जी की आरती की आराधना की हवन किया। पूजा पाठ होने के बाद आज कन्या खिलाना था। मम्मी ने सुबह से ही कन्या को खिलाने के लिए खीर पूड़ी चने आलू की सब्जी बना कर रखा था।
पूजा और हवन समापन के बाद कन्या को बुलाया गया जो बहुत ही खूबसूरत और छोटी-छोटी बच्चे है जो हमारे कॉलोनी में रहती हैं।
IMG20211014115852.jpg
छोटी-छोटी कन्याएं भोजन खाते समय

IMG_20211014_231402.jpgदोपहर का भोजन और प्रसाद

दोपहर का समय


सुबह से पूजा पाठ में लगने के बाद सब लोग कन्या को खाना खिलाने के बाद कन्याओं का की विदाई की गई। उसके उपरांत हम सभी परिवार गाने मिलकर दोपहर के भोजन साथ में बैठकर किए। और समापन के बाद हम लोग थोड़ा सा आराम किए उसके तुरंत उपरांत क्योंकि मुझे अपने ज्वेलरी शॉप पर कैमरे लगवाने थे वाईफाई लगवाने थे। तो मैं वाईफाई वालों को फोन करके बुलाया था। उनका फोन आया और मैं अपने दुकान पर चला गया वाईफाई लगवाने।

IMG20211014121338.jpgकन्या का विदाई अगले साल फिर आना 😊😊

IMG20211014143716.jpgवाईफाई बनाते समय इंजीनियर

रात का समय


आज नवरात्र का आखिरी दिन था। मैं अपनी दुकान से लगभग 9:00 बजे निकला और निकलते ही बगल में मां दुर्गा का पंडाल लगा था जहां आज भंडारे का आयोजन किया गया किया जाना था। मैं घर जाकर हाथ पैर धोए और तुरंत भंडारा है में गया और 1 घंटे भंडारे में सेवा करने के बाद मैं भी रात्रि का भोजन करने बैठा।

IMG20211014211912.jpgखाना खाते समय अपने अनुज भाइयों के साथ

IMG20211014211903.jpgलाजवाब भंडारे का भोजन

आज का दिन काफी ही अच्छा रहा मेरे लिए आशा करता हूं आप सबको मेरी यह खूबसूरत गायरी पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा और अपने कमेंट जरूर मुझसे साझा कीजिए। ताकि मैं अपनी डायरी को और बेहतर बना पाऊं।
धन्यवाद
शुभ रात्रि!
🌆🌆🌆🌆
@india
@steemcurator07
@sapwood
@shubhambhagat
@krishna001
@undaunted123
@rishabh99946
@sapwood
@neerajkr03
@bestofindia

Sort:  

Very nice post @deepak94 दशहरा का त्यौहार भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है यह अंधकार पर प्रकाश की विजय है असत्य पर सत्य की विजय हो और अन्याय पर न्याय की विजय आपका पोस्ट बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा गया है छोटी कन्याओं को प्रसाद खिलाने वाली फोटो बहुत ही शानदार है इतनी अच्छी पोस्ट शेयर करने के लिए धन्यवाद।

नवरात्रि 9 दिन का त्योहार होता है और इन 9नदीन मन को बहुत शांति मिलती है और ये दिन तो कन्याओं का होते है और नवरात्रि की सबसे अच्छी बात ये है की इन नौ दिनों मैं भंडारा होता रहता है🤭 और भंडारा इतना स्वादिष्ट होता है की खाकर आनंद आ जाता है। नवरात्रि का आखिरी दिन हमारे साथ सांझा करने के लिए शुक्रिया।
#affable #india

Thanks 👍

आपने बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है। आपके द्वारा ली गई सभी फोटो बहुत ही अच्छी प्रतीत हो रही है । आपका भोजन देखने में बहुत स्वादिष्ट लग रहा है ।

Your dashera prep day and the overall daily routine seems like good. You seem to have enjoyed the day too it seems. Happy dashera to you and your family :)

#affable #india

आपने अपनी पोस्ट का विवरण अच्छे से किया है।
Happy Dussehra 🙌
Stay connected #affable

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.11
JST 0.032
BTC 64615.49
ETH 3112.63
USDT 1.00
SBD 3.84