Best of India Contest : My Favourite Festival: Chhat puja

in Best of India3 years ago

Greeting to all

❤️❤️💐

नमस्कार दोस्तों जैसा कि बेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से कॉन्टेस्ट है जिसमें सभी प्रतिभागी अपने अपने सबसे प्रिय त्यौहार का जिक्र करेंगे और उसकी महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताएंगे।
वैसे तो पूरे भारतवर्ष में सभी त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण और सांस्कृतिक है जो देश को प्रदर्शित करते हैं। यह सब परिवार हमारे देश के सांस्कृतिक संस्कार का प्रतीक है ।
वैसे तो सभी का अपना अपना एक अति प्रिय त्यौहार होता है उन्हीं में से मेरा भी बहुत ही पसंदीदा त्यौहार है

IMG_20211016_213340.jpg

छठ पूजा

🌅🌅🌅

IMG_20211016_203710.jpgगंगा तट पर अरग देते हुए मैं और मेरी मां

छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद सातवें दिन के प्रातः काल से शुरू हो जाता है और लगभग दो से 3 दिन निर्जल व्रत करके माताएं अपने पुत्र के लिए सूर्य देव की आराधना करती हैं।
आज छठ पूजा पूरे भारतवर्ष में अति हर्ष उल्लास से मनाया जाने लगा है। छठ पूजा की प्रमुख खास बातें ही हैं

  • सभी माताएं इन 2 उसे 3 दिनों में मेरा जल नीरा जल व्रत रखती हैं।
  • छठ पूजा की शुरुआती पूजा सूर्य देव को अरग देने से होता है। माता है अपने आसपास बहने वाली नदियों पोखरा तालाब के तट पर माटी का का मेड बनाकर पूरे हर्षोल्लास से भजन करती हैं और और सूर्य देव जब शाम को डूबते हैं तो डूबते हुए सूर्य को जल द्वारा अरग दिया जाता है।
  • इस व्रत को का खास बात यह है कि छोटी से छोटे वर्ग से लेकर बड़े वर्ग के परिवार निस्वार्थ भाव से जितनी भक्ति हो अपने हिसाब से फल फूल लेकर व्रत कर सकते हैं
  • इस दिन सभी महिलाएं नए वस्त्र धारण करती हैं। सभी बच्चे हर्षोल्लास से रंगोली बनाते हैं फटाके फोड़ते हैं और घाट के किनारे क्रीडा करते हैं।
    इस पर्व की खास बात यह है कि घर के जितने भी जन हो वह जहां भी हो देश-विदेश यह त्यौहार उन्हें खींच ले आता है।
    छठ पूजा का त्यौहार दिल्ली से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों तक फैला हुआ है खास तौर पर इसकी उत्पत्ति बिहार राज्य से हुई लेकिन यह इतना प्रख्यात हो गया कि धीरे-धीरे पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया जाने लगा है। पटना के तट पर गंगा घाट के किनारे इस पर्व को देखकर लोगों के मन में ना चाहते हुए भी भक्ति का भाव उमड़ ही जाता है। यह सब छठ मैया की कृपा है।

    IMG_20211016_203732.jpg

    छठ पूजा के अवसर पर भोजपुरी कलाकारों द्वारा अनेक गाने गाए जाते हैं कुछ प्रमुख कलाकारों के गाने नाम मैं आप सबके सामने देना चाहूंगा जिसे पढ़कर आप यूट्यूब पर उनके गाने जरूर सुने।
    1. पवन सिंह
    2. अलका याग्निक
    3. निरहुआ
    4. मनोज तिवारी
    5. खेसारी लाल यादव
    6. कल्पना जी एवं

तमाम भोजपुरी कलाकार छठ पूजा के गानों को गाकर इसे और महत्वपूर्ण और विश्व प्रख्यात बनाने में सहयोग देते हैं।

IMG_20211016_205110.jpg

माताएं सूर्य देव की प्रतीक्षा करते हुए

IMG_20211016_203656.jpg
भोर के समय सूर्य देव की प्रतीक्षा करते हुए गंगा तट के किनारे

छठ पूजा में सूर्य देव को भोर में अरग देने के बाद अगले दिन फिर सभी माताएं और उनके परिवार का अपने-अपने मेड के पास भोर में सूर्य देव के उगने का इंतजार किया जाता है और उनकी प्रतीक्षा करने के बाद जल द्वारा आराधना की जाती है। पूजा होने के उपरांत गंगा तट या अपने आसपास के पोखर के किनारे जहां पर यह व्रत पूजा किया जा रहा है वहां आसपास के सभी लोग उन माताओं को चरण स्पर्श करते हैं और आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। आशीर्वाद देने के उपरांत प्रसाद वितरण होता है और सभी जन अपने अपने घर के लिए प्रस्थान करते हैं।

IMG_20211016_203645.jpg
छठ पूजा पूर्ण होने के उपरांत घर की ओर लौटते समय

💐आप सभी को नवरात्रि और आने वाले छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएँ 🙏
Note: This post is set as 10% beneficiary for @bestofindia

Sort:  

वाह! बिल्कुल अलग फेस्टिवल आपने चुना है और काफी खूबसूरती से इसे आपने पेश किया है। देर आए दुरुस्त आए @deepak94. All the best!!

मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ @krishna001
All the best for contest @deepak94
#affable

Thanks for your compliment ☺️

Thanks @krishna001 for you lovely comments and all the best u too.

Beautiful pictures 🙂 of family package 💗 photos shared:-) I hope you people enjoyed a tons of joy whose doing festival.
Thanks for sharing your diary w/ us

@deepak94
#affable

thanks for stopping on my post
@layersinn

Yah this festival is one of the best festival which was celebrated in Bihar.

You are absolutely right

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 63855.79
ETH 3113.00
USDT 1.00
SBD 4.04