You are viewing a single comment's thread from:

RE: World Vegan Day: What Is Vegan Diet Here Is How It Is Different From Vegetarian Diet | अगर Vegan और Vegetarian को एक समझते हैं तो आप 'बंटी' हैं! - Life Hacks | नवभारत टाइम्स

in #dlike5 years ago

@certain जी
World vegan day सिर्फ ये याद दिलाने के लिए है कि हमें जानवरों पे हो रहे अत्याचार व शोषण में अपना योगदान किसी भी तरह से नहीं देना चाहिए। इसमें अजीब क्या है ?
vegan होना तो एक lifestyle है जिसमे हम किसी भी तरह से जानवरों के शोषण व अत्याचार में शामिल नहीं होते है। सभी जीवों को अपनी जिन्दगी जीने का अधिकार है चाहे वो गाय, भैंस, बकरी, कुत्ता, बन्दर, शेर, मधुमख्खी, रेशम कोई भी जानवर हो । सभी को जीने का पूरा अधिकार, परन्तु मानव जीव ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए सभी जीवों के अधिकारों का हरण कर लिया है । जरा सोच कर देखे, ये ढूध, दही, घी, शहद, अण्डा, रेशम, चमड़ा, और जाने क्या-क्या हम उन पर शोषण व अत्याचार कर प्राप्त करते है। जो सभी गैर जरुरी है । कहने को शाकाहारी है पर ये कैसा शाकाहार है जिसमें दूध, घी, शहद, अण्डा भी शामिल है । क्या ये हमें शाक (पेड़-पोधों) से प्राप्त होते है ?
ज्यादा विस्तार से समझने व सोचने से आपको सभी बात समझ में आ जाएगी । थोड़ा सोच कर देखे ।

Sort:  

माफी चाहता हूँ मेहता जी!
जितना पानी जानवरों के खाने पीने लिए खर्च किया जाता है क्या इसी से पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है ? क्या इन जानवरों पर खर्च होने वाली पानी ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं ?इसी बात को लेकर मैंने अजीब कहा था ।आपने मेरी पोस्ट शायद गौर से नहीं पढा।

vegan होने का मतलब पानी बचाना ही नहीं है, ये तो सिर्फ 0.001% बात है जो की सिर्फ समझाने के लिए कही गई है । जिसको जैसे समझ में आए वो ही ठीक है । किसी को कोई बात कैसे समझ में आती है और किसी को किसी और तरीके से । बात समझ में आनी चाहिए । vegan होने का बड़े रुपे में मतलब है कि हमारी जिन्दगी बिना जानवरों का उपयोग, अत्याचार, शोषण किये भी चल सकती है । और जो की हमारा प्राकतिक जीवन भी है ।

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.11
JST 0.033
BTC 63458.69
ETH 3084.37
USDT 1.00
SBD 3.99