15 साल से फरार आरोपी आ गया पुलिस के शिकंजे में

in #crime6 years ago

कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं यह सेंटेंस तो आपने हर फिल्म में देखा होगा या सुना होगा मगर यह एक ऐसी हकीकत है जिसे कभी झूठ लाया नहीं जा सकता कुछ ऐसा ही एक अपराधी के बारे में पता चला है कि उसने अपने दिमाग की शातिराना चाल से पुलिस को तो धोखा दे दिया मगर वह 15 साल तक Wanted होने के बावजूद भी वह अपनी जिंदगी हंसी खुशी जी रहा था मगर 15 साल के बाद भी उसे कानून का शिकंजा आखिर कसम में कामयाब हो ही गया असल में 1999 में आरोपी के ऊपर आरोप है कि वह डकैती की साजिश में रंगे हाथों

Image Source
पकड़ा गया और उसे जेल हो गई मगर जब वह बैल पर छोड़ने के बाद वह अचानक फरार हो गया और उनके घर वालों ने भी उसका साथ देते हुए उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही इसकी यह डिटेल जो पुलिस के सामने आई पुलिस को लगाके अब तो वह दुनिया से चला गया है मगर होता यह है कि एक वक्त ऐसा आया कि 15 साल गुजरने के बाद भी पुलिस के पास जो है कोर्स होते हैं वो सुरक्षित होते हैं और उसी के

Image Source
आधार के ऊपर उसकी पहचान कर ली गई और उसे सही वक्त पर दबोच लिया गया जब से उसका की खबर आम की गई वह गोरखपुर
शिफ्ट हो गया था वहां उसने एक दुकान कपड़ों की खोल रखी हुई थी मगर चोरी आखिर कब तक छुप सकती है एक वक्त आया और इसका यह भांडा फूट गया और अब वह अपनी बकाया सजा जेल में बुक देगा

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.11
JST 0.033
BTC 63811.67
ETH 3092.68
USDT 1.00
SBD 3.86