लेना नही, देना सीखें Do not take it, learn to give

in #busy5 years ago

नमस्कार दोस्तों
हैप्पी संडे

दोस्तों कई बार दिल में बहुत उथल पुथल होती हैं, विशेषतया तब, जब किसी जरूरतमंद को देखता हुँ, उसकी मजबुरी को देखता हुँ, और मैं अकेला उसकी सहायता कर पाने में समर्थ नही होता हुँ, लगता हैं भगवान नें इस दुनिया में इतनी असमानता क्यों रखी।
एक बात तय हैं दोस्तों, कि हर व्यक्ति का भाग्य एक जैसा नही होता, हर किसी की योग्यता समान नही होती, हर किसी की सोच में समानता नही होती, हर किसी के काम करने का तरीका समान नही होता, हर व्यक्ति के दिमाग की क्षमताएं समान नही होती। इन्ही असमानताओं के कारण ही संसार में आर्थिक, सामाजिक, भौतिक, आदि अनेक प्रकार की असमानताएं होती हैं। आप भगवान को माने न माने, आप किसी भी ईश्वरीय शक्ति को माने न माने, पर एक बात आपको माननी ही पड़ेगी, कि दिमाग और शारिरीक क्षमताएं इन्सान अपनी इच्छा से न तो लेकर पैदा हो सकता हैं, और न ही अपने में विकसित कर सकता हैं। हां उचित माहौल मिले, तो अपनी क्षमताओं में कुछ सुधार किया जा सकता हैं, और उचित माहौल न मिले तो, प्रकृति प्रदत्त क्षमताएं भी क्षीण हो जाती हैं।
सनातनी मान्यता के अनुसार, इन्सान के पिछ्ले अनेक जन्मों के कर्मों के आधार पर ही, इस जन्म के सुख दुख का निर्धारण होता हैं। यदि कोई इन्सान आपके सामने हाथ फैला रहा हैं, और आपको लगता हैं, कि मुझे इसकी यथासंभव सहायता करनी चाहिए, तो या तो उससे आपके पिछ्ले जन्म का कोई हिसाब बाकी हैं, जो चुकाने का समय आ गया हैं, या प्रकृति चाहती हैं कि आप अपने अगले जन्म के लिये कुछ पुर्ण्य कमा लें, जरुरी नही कि आप अगले जन्म में भी इतने ही सामर्थ्यवान होंगे, तब आपको आवश्यकता होगी, और ये व्यक्ति जो आज आपके सामने हाथ फैलाये खड़ा है, वो उस समय सक्षम होगा, और अपना हिसाब ब्याज सहित चुकता करेगा।
पर संभवतया ये मान्यता सभी को स्वीकार्य न हो।
पर मेरी इस बात पर आपको सहमत होना ही पड़ेगा, कि जो लोग मांगने में विश्वास करते हैं, वो हमेशा मांगते ही रह जाते हैं, पर जो देने को तत्पर रहते हैं, उनकी झोली हमेशा भरी ही रहती हैं।
आप अपने आस पास में ज्यादा तो नही, पर बहुत कम लोगो के बारे में जानते हैं, जो कभी भी किसी जरुरतमंद को निराश नही करते, वो भले ही बहुत कम हो, पर वो सक्षम हैं।
हम जिस कल्चर में पले बढे हैं, उसमे 97% लोग, ले कर खुश होने वाले हैं, खा कर खुश होने वाले हैं। 3% या इससे भी कम लोग दे कर खुश होते हैं, खिला कर खुश होते हैं।
यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि जो दे कर खुश होने वाले हैं, खिला कर खुश होने वाले हैं, उनमें कुदरत नें वो क्षमताएं विकसित की हैं, कि वो देने के काबिल हैं, समर्थ हैं।
हमें भी यदि समर्थ बनना हैं, तो अपनी मानसिकता को बदलना पड़ेगा। जरुरी नही कि हम अपनी औकात से अधिक दें। पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहुत अधिक जरुरत वाले की सहायता तो हम कर ही सकते हैं। बहुत कम आवश्यकता वाले की सहायता तो हम कर ही सकते हैं। धन नही तो समय अथवा सेवा का दान तो हम कर ही सकते हैं।
विश्व के अनेक देशों के अनेक उदहारण हम पढते हैं, कि वहां के लोग जब किसी चाय की दुकान पर चाय पीने जाते हैं, तो चाय के दो कुपन लेते हैं, एक खुद के लिये, दुसरा वहां छोड़ कर आते हैं, किसी जरुरतमंद के लिये, जिसको चाय की आवश्यकता तो हैं, पर उसके पास चाय के पैसे चुकाने की सामर्थ्य नही हैं। ठीक इसी प्रकार भोजन, दवाइयां, कपड़े इत्यादि के लिये भी व्यव्स्था की हुई हैं, कि जरुरतमंद की जरुरत भी पूरी हो और उसको मांगना भी नही पड़े।
"कितने स्वाभिमान की बात हैं।"
यदि आप सामर्थ्यवान हैं, तो अपनी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा परमार्थ में लगायें, इससे जो खुशी हमें मिलती हैं उतनी खुशी तो शायद अपने परिवार के लिये लग्जरी सुविधायें जुटा कर भी कभी नही मिली होगी।
परमार्थ इस तरह से करें, कि जरुरतमंद की सहायता भी हो जाए और उसका स्वाभिमान भी बना रहे।
मेरे इन विचारों पर अपनी राय जरुर व्यक्त कीजियेगा।
शुभ दिन
आपका ~ indianculture1

Hello friends
Happy Sunday

Friends often have a lot of upheaval in the heart, especially when looking at the needy, looking at his compulsions, and I am not able to help him alone, it seems that God has so much inequality in this world Laid out
One thing is certain, that every person's destiny is not the same, not everyone's merit is equal, everyone does not have equality, the method of working of everyone is not uniform, the capacities of each person's mind Not the same. Due to these inequalities, there are many different types of inequalities in the world: economic, social, physical, etc. If you do not believe in God, you do not believe in any divine power, but one thing you must recognize, that the mind and body capabilities can not be born with neither the desire nor the ability to develop in itself Are. Yes, if there is a suitable environment, then some improvements can be made in their abilities, and if they do not get the right environment, then the nature-given capacities also become impaired.
According to the conservative belief, the happiness of this birth is determined only on the basis of the actions of many previous lives. If a person is spreading in front of you, and you feel that I should help it as much as possible, then either there is no account of your last birth, the time has come to repay, or nature wants you to Earn a few fists for your next life, it is not necessary that you will be so powerful in the next life too, then you will be required, and this person who is standing today in front of you, Summer will be able to, and will be paid, including calculating interest.
But these beliefs may not be acceptable to all.
But you will have to agree on this, that those who believe in seeking, they always keep asking, but who are willing to give up, their lapses are always full.
You do not have much in your surroundings, but very few people know about whoever does not disappoint any needy, even if they are very few, but they are capable.
In the culture we grew up, 97% people in it are going to be happy, they are going to be happy to eat. 3% or less are happy to give, they are happy to feed.
The point here to note is that those who are happy to give, are happy to be fed, they have developed capabilities that they are capable to deliver, are capable.
If we want to become capable then we will have to change our mindset. It is not necessary that we give more than ours. But according to our ability, we can help the needy ones too much. We can help those who have very little need. If we do not have money or donations of time or service then we can do it.
Many examples of many countries of the world, we read that when people drink tea at a tea shop, they take two cups of tea, one for themselves, others leave there, for some needy. , Which requires tea, but he does not have the ability to pay for tea. Similarly, arrangements have also been made for food, medicines, clothes, etc., that even the necessity of the need is fulfilled and it does not have to be called for.
"How matter of self-respect."
If you are strong, then apply a small part of your earnings in the Donations, the happiness that we get from it is so much happier that maybe even the luxurious facilities for our family have not been collected.
Do this in such a way that even the help of the needy and his self respect also remains.
I will express my opinion on these thoughts.
Good Day

Yours ~ indianculture1

Posted using Partiko Android

Sort:  

안녕하세요 indianculture1님

랜덤 보팅!!

소소하게 보팅하고 가요

Turtle-lv1.gif

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.11
JST 0.034
BTC 66931.79
ETH 3249.50
USDT 1.00
SBD 4.10