सूजी में मौजूद विटामिन और मिनरल्स हमारे स्वास्थ्य के लिए हैं बेहद फायदेमंद

in #health6 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको सूजी के शानदार फायदों के बारे में बताने जा रहा हूँ, हमारे घर के किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो सेहत और स्वाद दोनों का बेहतरीन होती हैं, इसी में से एक है सूजी जिसका हलवा हर किसी को पसंद होता है, सूजी के स्वाद से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद हैं।
708234d624c2b920465df1139da6f296.jpg
आप सभी को ये जानकर हैरानी होगी क़ि हमारे शरीर के लिए सूजी है बेहतरीन, सूजी डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद ही अच्‍छा आहार है, अगर आप वेट कंट्रोल करने की कोशि‍श कर रहे हैं तो सूजी को अपनी डाइट में शमिल करें, ये हमारे पेट के लिये भी बेहतरीन मानी गयी है क्योंकि इसमें ढेर सारा फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को सुचारू रखने में मदद करता है।

दोस्तों हमे अपने शरीर में एनर्जी बनाएं रखने के लिए विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत होती है और यह सब सूजी में भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, यह दिल और गुर्दे की कार्य क्षमता को बढ़ाने का काम करती है और इसके साथ ही यह मांसपेशियों को सुचारू रूप से कार्य करने में भी मदद भी करती है। इन बीमारियों से ग्रसित रोगीयों को सूजी का किसी न किसी रूप में सेवन जरूर करना चाहिए।

एक विशेष बात ये के इसमें आयरन की मात्रा भरपूर होती है और इसे खाने से एनीमिया रोग होने की संभावना नहीं रहती और अगर आप इस रोग के शिकार हैं तो इसे खाने से खून की कमी पूरी हो जाती है, महिलाओ में खून की कमी को सूजी दूर कर देती है। सूजी में फैट और कोलेस्‍ट्रॉल बिल्‍कुल भी नहीं होता इसलिए यह उन लोगों के लिए अच्‍छी है जिनका कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ जाता है। एनिमिया और कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को सूजी का हलवा नियमित तौर पर खाना चाहिये।

तो दोस्तों, आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके लिए आप कमेंट जरूर करें, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह की पोस्ट पढ़ने और हमसे जुड़े रहने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.15
JST 0.030
BTC 65531.60
ETH 2644.26
USDT 1.00
SBD 2.81