क्या आपको मालूम है कि मांसपेशियों की मजबूती के लिए मखाना खाना है बहुत फायदेमंद

in #health6 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको मखाने के शानदार फायदों के बारे में बताने जा रहा हूँ, ये तो हम सभी जानते हैं कि ड्राई फ्रूट खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू और किशमिश खाने के फायदों के बारे में आपने सुन रखा होगा लेकिन क्या आपको मखाना खाने के फायदों के बारे में पता है? दोस्तों, मखाना" संस्कृत के दो शब्द मख व अन्न से बना है। मख का मतलब यज्ञ होता है। अर्थात यज्ञ में प्रयुक्त होने वाला अन्न। जीवन काल से लेकर मृत्यु के बाद भी मखाना मिथिलांचल वासियों से जुड़ा रहता है। मखाने की खेती पूरे मिथिलांचल में होती है। दरभंगा में उत्पन्न होने वाला मखाना उत्तम कोटि का माना जाता है। मखाने कमल के बीजों की लाही है। मखाना को देवताओं का भोजन कहा गया। पूजा एवं हवन में भी यह काम आता है। इसे आर्गेनिक हर्बल भी कहते हैं। क्योंकि यह बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशी के उपयोग के उगाया जाता है, आप चाहें तो इन्हें बिना गर्म किए भी खा सकते हैं या फिर रोस्ट करके भी
मखाना.jpg
आइये जाने मखाना खाने के फायदे
दोस्तों मखाना एक शक्तिशाली मेवा है, मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये बढ़ती उम्र के प्रभवों को कम करने का काम करता है, चूँकि ये कैल्शि‍यम तत्व से भरपूर है और जोड़ों के दर्द में फायदा पहुंचाता है, जोड़ो की गतिशीलता में वृद्धि करता है, एक विशेष बात ये क़ि इसमें अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल बहुत कम होता है, ये आसानी से पच जाता है और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है।

दोस्तों, मखाना तनाव को दूर करने में रामबाण है, अगर आपको अक्सर तनाव रहता है और इस वजह से आपकी नींद भी प्रभावित हो रही है तो मखाना खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ मखाना लेने से नींद अच्छी आती है साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है।

मखाने में मांसपेशियों को मजबूत बनाने की अदभुद ताकत होती है, हमें शरीर की मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी मखाना खाना चाहिए क्योंकि ये बहुत फायदेमंद रहता है अगर आपकी मांसपेशि‍यां में भी समय-समय पर अकड़ जाती हैं तो आपको नियमित रूप से मखाना खाना शुरू कर देना चाहिए।

तो दोस्तों, आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके लिए आप कमेंट जरूर करें, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह की पोस्ट पढ़ने और हमसे जुड़े रहने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Sort:  

Hi, I am Jitendra Gautam. My reputation is 61.9 and I helping those peoples who are not earning well on steemit. I will teach you How you can earn $500 on your every post. I am sure you will start earning $500 up to the end of this month. So follow @jkgautam75 for tips and join our community for 200+ upvotes on every post. https://t.me/target1000

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.15
JST 0.030
BTC 65803.15
ETH 2665.69
USDT 1.00
SBD 2.86