Video: गर्लफ्रेंड आलिया के साथ संजय दत्त के घर पहुंचे रणबीर कपूर
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर हाल ही में आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त के घर पर स्पॉट किए गए. दरअसल, रणबीर कपूर बहुत जल्द संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ऐसे में रणबीर और संजय दत्त की मुलाकातें तो आम लेकिन इस बार जो खास था वो थीं आलिया भट्ट. इस बार रणबीर कपूर और संजय दत्त की मुलाकात के दौरान आलिया भट्ट भी उनके साथ ही नजर आईं.
Sanjay Dutt and Ranbir Kapoor post meeting #rishikapoor #neetukapoor at their house in Mumbai #lastnight #instadaily #manavmanglani @manav.manglani
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jun 20, 2018 at 10:12pm PDT
संजय दत्त पहले रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर और पापा ऋषि कपूर से मिलने उनके घर गए थे. इसके बाद वो उन्हें उनके घर छोड़ने के लिए गए. वहीं आलिया भट्ट भी इस दौरान रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त के घर गईं थीं यहां से तीनों घर के बाहर आते नजर आए जिसके बाद रणबीर और आलिया एक ही गाड़ी से वापस रवाना हो गए. आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म 'राजी' में धमाल मचा चुकीं आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में बिजी हैं.
Alia Bhatt with bestie @akansharanjankapoor post visit to #rishikapoor #neetukapoor house last night #instalove #instadaily @manav.manglani
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jun 20, 2018 at 10:08pm PDT
ये पहली बार नहीं है जब रणबीर और आलिया एक साथ नजर आए हैं. बल्कि इससे पहले ये दोनों कई बार डिनर डेट पर स्पॉट किए गए. इतना ही नहीं आलिया भट्ट रणबीर कपूर की पूरी फैमिली को भी काफी पसंद हैं. हाल ही में रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा के साथ डिनर के बाद स्पॉट की गईं हैं. रणबीर और आलिया की जोड़ी फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
हाल ही में अपने रिलेछशन के बारे में मीडिया से बातचीत के दैरान आलिया ने कहा था कि रणबीर कपूर उनका क्रश हैं साथ ही रणबीर कपूर ने कहा था कि उनके रिश्ते को थोड़े वक्त की जरुरत है. रणबीर और आलिया के इस बयानों से साफ है कि कहीं न कहीं दोनों ने अपने रिलेशन को कंफर्म कर दिया है.
Posted from my blog with SteemPress : http://timtim.ml/?p=1162
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons: