15 अगस्त को 'सत्यमेव जयते' लेकर आ रहे हैं जॉन अब्राहम, देखें फिल्म का दमदार पोस्टर
नई दिल्ली: मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी हो गया है. इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी. स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ दिन ही बाकी हैं. नई फिल्म 'परमाणु' की सफलता का मजा ले रहे जॉन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस है, न्याय गर्जन होगी. 15 अगस्त को सत्यमेव जयते रिलीज होगी.'' इसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में मिलाप झवेरी, वाजपेयी मनोज, एसएमजे फिल्म, टीसीरीज, एम्मेएंटरटेन, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार, आयशा शर्मा को टैग किया.
This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug @zmilap @BajpayeeManoj @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
फिल्म की पहली झलकी में जॉन बड़े बाइसेप्स के साथ नजर आ रहे हैं. अगर उनके पीछे आतिश पर गौर किया जाए तो राष्ट्रीय चिह्न् का आकार नजर आएगा, जिसमें चार शेर और अशोक चक्र बना हुआ है. इसकी टैगलाइन 'बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा' है, जो स्पष्ट करता है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी है.
कहा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए यह उपयुक्त है. 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसकी अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से मुकाबले की संभावना है.
#Repost @johnabrahament (@get_repost) ・・・ A musical celebration of our greatest ever military achievement. #ShubhDin song of #Parmanu is out now. bit.ly/ShubhDin @TheJohnAbraham @DianaPenty @boman_irani @sachinjigar @jyoticatangri @keerthisagathia @zeemusiccompany @zeestudiosofficial @KytaProductions @poojafilms @deepshikhadeshmukh
A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on May 15, 2018 at 5:25am PDT
Posted from my blog with SteemPress : http://timtim.ml/?p=1186
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons: