Fake News Broadcasting Talking About Subramanian Swami

in #india6 years ago

भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही काबिल नेता सुब्रमण्यम स्वामी हरियाणा की एक स्कूल के सम्मेलन में वह स्टूडेंट को संबोधित करते हुए जब उनके सामने एक सवाल आया तो उन्होंने कहा कि आजकल फेक न्यूज़ का बहुत ही ट्रेंड चल रहा है और यह ट्रेंड बहुत ही खतरनाक है हमारे लिए हमारे देश के लिए और भारत की जनता के लिए और इसको कैंसर की तरह बताया है कि फेक न्यूज़ ऐसी है जैसे कोई कैंसर का रोग हो उसके लिए सर्जरी करनी चाहिए इस तरह की बात उन्होंने कहीं है और यह बात से आप भी अग्रि करोगे कि सुब्रह्मण्यम स्वामी साहब


Image Source

ने जो कुछ कहा है बिल्कुल सही कहा है और उसने कोई शक नहीं यह फेक न्यूज़ का ट्रेन आज बहुत कुछ चल रहा है जिसे आपने देखा होगा कि खुद से न्यूज़ चैनल से बहुत सारी फेक न्यूज़ चलाते हैं और वह एक्सपोज़ भी हो चुकी है जिसमें सबसे पहला नाम आता है जीने उसका और भी बहुत सारे न्यूज़ चैनल से जो ऐसा करते हैं इनका ना ठीक है नहीं समझती पर इतना जरूर है कि सुब्रमण्यम स्वामी साहब जो भी कह रहे हैं बिल्कुल सच कह रहे हैं और हमें फेक न्यूज से बचना चाहिए और इससे बीच में उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की इसके ऊपर कोई सख्त कार्यवाही नहीं होनी चाहिए शुरू में इसको लागू भी किया गया था मगर फिर कुछ कारणों की वजह से उसे कुछ पोस्ट के लिए रद्द कर दिया

हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिशा-निर्देश का भी स्वामी ने हवाला दिया. मंत्रालय के अनुसार इसमें कहा गया था कि अगर इसकी फेक न्यूज की पुष्टि हो जाती है तो उनकी पत्त्रकारिता की मान्यता रद्द हो जाएगी. इस दिशा-निर्देश को बाद में वापस ले लिया गया था.

Source aajtak.indiatoday.in

है मगर सरकार अब इस पर गौर कर रही है सोच रही है कि इसके ऊपर लगाम किस तरह लगाई जाए थके तेज न्यूज़ का ट्रेंड कम हो बल्कि बिल्कुल खत्म हो और अगर कोई न्यूज़ चैनल फेक न्यूज के मामले में पकड़ा जाता है और यह साबित हो जाता है कि उसने फेक न्यूज़ किसी को बदनाम करने के लिए या किसी नेता के दबाव में आकर उसने ऐसा किया है तो उसकी पत्रकारिता भी रद्द की जा सकती है यहां तक कह दिया गया है तो यह एक बहुत ही अहम कदम है यह फेक न्यूज़ चलाने वालों को सिर्फ दंडित ना किया जाए बल्कि उनके पत्रकारिता भी रद्द करनी चाहिए ताकि आने वाले वक्त में न्यूज़ वाले भी ऐसे कदम उठाने से बचें और यह फेक न्यूज़ का सिलसिला काफी हद तक बंद भी हो सकता है हम आशा करेंगे कि इस पर हमारी सरकार जरूर गौर करें और फेक न्यूज़ जो भी न्यूज़ चलाता है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि यह सब हमारे भारत में खत्म हो

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 61428.91
ETH 3382.72
USDT 1.00
SBD 2.50