मिग-27 हो गया स्वाहा

in #rajasthan6 years ago (edited)

खबर यह आ रही है कि राजस्थान के जोधपुर इलाके में एक मिग-27 क्रैश हो गया है कुछ तकनीकी खराबी के कारण बताया जा रहे हैं सुबह 8:50 पर उड़ने वाला प्लेन 10 मिनट में ही फॉरेन खराबी के कारण क्रैश हो गया और वह एक गरीब इलाके मैं धड़ाम से गिर गया मगर खुशी की बात यह है कि किसी को भी जान का नुकसान नहीं हुआ और वह ऐसे इलाके में गिरा जहां पर कोई रिहाइशी नहीं है इसीलिए अभी नुकसान नहीं हुआ है मगर पायलट की सैलरी सलामत निकल आया है उन्हें कुछ मामूली चोट आई है मगर उनको भी कुछ खास चोट नहीं लगी है और वहां की सरकार ने जांच के आदेश दे दिए क्या क्या क्या

image source
देखने की खराबी थी जिसके वजह से प्लेन क्रैश होगा यह एक बहुत ही दुर्घटना बड़ी हो सकती थी मगर गनीमत यह था कि कुछ खास नहीं हुआ मगर यह हमारी चिंता का विषय है अब जितने भी प्लेन से उनकी जांच होगी और अगर उनमें कोई तकनीकी खराबी है तो उन्हें दूर किया जाएगा ताकि ऐसी वारदातें ऐसी घटना हो इसीलिए सरकार भी सक्षम है अपने काम को लेकर किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो तो बेहतर है क्योंकि इसमें सरकार का भी नुकसान होता है और सरकार ने लाखों रुपए से खरीदे प्लेन का भी नुकसान होता है सरकार की जीत भी कटती है और कुछ बेकसूर लोग भी मारे जाते हैं इसलिए इस बारे में गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 94802.39
ETH 3313.10
USDT 1.00
SBD 3.32