Statue of Unity.

गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति 182 मीटर ऊंची बनकर तैयार हो चुकी है। गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से महज 3.32 किलोमीटर की दूरी पर इसे विशालकाय प्रतिमा को स्थापित किया गया है। मूर्ति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को अनावरण कर चुके हैं।

सरदार की इस प्रतिमा के साथ ही श्रेष्ठ भारत भवन की भी शुरुआत की जाएगी। इस भवन में 50 से ज्यादा कमरे तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही इस जगह आने वाले पर्यटकों के लिए भी वैली तैयार की गई हैं। सुरक्षा सफाई के साथ ही पटेल की प्रतिमा के पास फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा इस स्टेचू एक खास बात है, कि इसके अंदर 2 लिफ्ट भी रखी गई है।

यह लिफ्ट स्टैचू के ऊपर तक ले जाएगी पटेल के दिल के पास एक गैलरी बनाई गई है, यहां से पर्यटकों को सरदार पटेल बांध और वैली का नजारा देखने को मिलेगा यह प्रतिमा बनाने के लिए 18500 metric ton 70000 metric ton cement, 2000metric ton copper लगा है का इस्तेमाल किया गया है।
इस प्रतिमा की सबसे बड़ी खासियत यह भी है, कि यह इतनी विशाल है कि केवल सर की ऊंचाई 7 मंजिला इमारत की हो 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा को यदि जमीन से मापा जाए तो इसकी ऊंचाई 240 मीटर होगी स्मृति के निर्माण में इस मूर्ति के निर्माण के लिए केंद्र मैं मोदी सरकार बनने के बाद अक्टूबर 2014 लार्सन एंड टर्बो कंपनी को ठेका दिया गया इस काम को टाइम समय में अंजाम तक पहुंचाने के लिए 4076 मजदूरों ने दो शिफ्ट में काम किया इस मूर्ति में पटेल कि वह सादगी भी झलकती है।

सिल्वर टो वाला धोती कुर्ता बंटी मंडी और कंधे पर चादर उनकी पहचान थी। यहां सब कुछ मूर्ति में ढल चुका है। सरदार पटेल की शख्सियत में वह दम था, कि उनको सम्मान में लौह पुरुष भी कहा जाता था। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने-कोने से लोहा मांगा था।ताकि वह लोहा पटेल के सपनों को फौलादी बना सके इस स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 31 अक्टूबर 2013 को पटेल की 138 की वर्षगांठ पर रखी थी।

गुजरात के सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी की ख्वाहिश थी कि वल्लभ भाई पटेल की एक ऐसी प्रतिमा बने जो संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा हो पीएम नरेंद्र मोदी का जो सपना पूरा हो गया है। 31 अक्टूबर 2018 को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उद्घाटन कर चुके हैं।
धन्यवाद दोस्तो
आपको मेरी ये जानकारी केसी लगी comment मैं बातये और up vote भी जरूर करे

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 63525.38
ETH 2645.15
USDT 1.00
SBD 2.76