आर्मी में नहीं मिली भर्ती तो देश के जवानों के लिए निशुल्क ऑटो सेवा देने लगा युवक

in India Speaks3 years ago

IMG-20220709-WA0028.jpg

गोरखपुर। देश की सेवा का जज्बा रखने वाले सनी को जब सेना में भर्ती नहीं मिली तो उसने सेना के जवानों और पुलिस के लिए निशुल्क ऑटो चलाने का निर्णय लिया और वह लगातार पिछले ढाई सालों से अपनी सेवा दे रहा है मीडिया से बात करते हुए सनी ने कहा कि बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा था लेकिन दुर्भाग्य से से सेना में भर्ती नहीं हो पाई तो मैंने निश्चय किया कि अब सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों को निशुल्क ऑटो की सेवा दूंगा।

IMG-20220709-WA0025.jpg

सनी ने कहा कि परिवार चलाने के लिए इधर उधर से खर्चा निकाल लेता है लेकिन पिछले ढाई सालों से वह सेवा दे रहा है। कहा अभी तक सहयोग नहीं मिला है ।हजारीपुर के रहने वाले कक्षा दसवीं पास सनी में सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया था लेकिन उसका चयन ना होने पर वह मायूस नहीं हुआ और देश की सेवा में लगे उन जवानों की सेवा करना ही अपने जीवन का मकसद समझ लिया ।
IMG-20220709-WA0028.jpg

हजारीपुर का रहने वाला युवक ढाई साल से कर रहा है यह कार्य जवानों और पुलिसकर्मियों को निशुल्क ऑटो की सेवा देने लगा। सनी ने ऑटो पर बकायदा पोस्टर भी लगा रखा है कि वह सेना के जवानों के लिए निशुल्क सेवा है।

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.25
JST 0.030
BTC 83764.79
ETH 1606.33
USDT 1.00
SBD 0.76