Kurkure puo

in #food7 years ago

सबसे पहले एक बर्तन में चीनी और गुड़ को पानी में घोल लें। फ‍िर आटे और रवे को आपस में म‍िला लें और उसमें थोड़ा सा र‍िफाइंड डालें। इसके बाद इसमें कटी हुई सारी मेवा और इलायची पाउडर व नार‍ियल का बुरादा डालें। इन सबको आपस में दोनों हाथों से अच्‍छे से म‍िला लें। फ‍िर इसमें वह चीनी वाला या गुड़ वाला घोल डाल कर आटे को गूंथ लें। इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर छोटे-छोटे पुए बेल लें। वहीं दूसरी तरफ एक कढाही में र‍िफाइंड गरम करें। फ‍िर इसमें एक आटे की छोटी सी गोली बनाकर देख लें। अगर वह गोली फूल जाती है तो इसका मतलब है क‍ि कढाही पुए तलने के लि‍ए पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद उन बेले हुए पुओं को तेल वाली कढाही में डाल दें। फ‍िर धीरे-धीरे सुनहरा होने तक पकने दें। जब पुए हल्‍के लाल होने लगें तो उन्‍हें कढाही से बाहर न‍िकाल लें। इसके बाद ठंडा होने के बाद आराम से लें इन कुरकुरे पुओं का मजा लें।

Follow @Foody

image

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 67519.16
ETH 3532.90
USDT 1.00
SBD 2.68