Betterlife -"We helped to bring back on road the car that climbed on the divider "- 24th April - 2021

in Best of India3 years ago

Hello friends ,
आज दोस्तों में सुबह 4 बजे उठा। आज दोस्तों मुझे माँ ने कहा की तू क्या खाना खायेगा। तो मेने माँ से कहा की अभी सेहरी माँ बहोत वक़्त बाकी है तो में फ्रेश हो जाता हु। मेने कहा आज में खुद ही अंडा -पाव बना कर खाऊंगा। तो में फ्रेश होने के बाद आया। उसके बाद मेने खुद ही अंडा -पाँव बनाया और खाया। वैसे अंडा -पाव मेरी माँ को बहोत ही पसंद आया। लेकिन उसमे नमक थोड़ा जयादा हो गया था। तो मेरी मम्मी बहोत ही जयादा हस रहे थे। उसके बाद नमाज का वक़्त हो गया था। तो में नमाज पढ़ने के लिए निकल गया। फिर में पढ़ने के लिए थोड़ी देर बेथ गया। अब दोस्तों वक़्त हुवा था कुछ 7 बजे तो में नहाने चला गया। अब तैयार होने के बाद में ऑफिस जाने के लिए निकल गया। आज ऑफिस में में वक़्त से पहले पहुंच गया। आज दोस्तों मेरे एक स्टाफ मेम्बर जिसका नाम मयंक है। जो बिलकुल मेरे जैसी मीटर रीडिंग का काम करते है। उनको आज कोरोना पॉजिटिव आया है। तो वो आज से छुट्टी पर है तो मेरा जो काम था वो अब बढ़ गया है। में अपना काम करने लगा। दोस्तों आज मुझे जो स्टाफ के लोग मीटर रीडिंग की जो कॉपी लाये थे। वो कॉपी मुझे मेरे ऑफिस के कंप्यूटर पर ट्रांसफर करनी थी। अब दोस्तों में मेरे काम पे लग गया। वैसे आज Half day है। क्यू की आज शनिवार है तो आज 3 बजे तक ही काम करना है उसके बाद घर चले जाना है। तो में वक़्त जाया न करते हुवे अपना काम करने में लग गया। अब दोस्तों मेने जो फाइल ट्रान्सफर होने रखी थी। वो फाइल ट्रान्सफर हो गयी। उसके बाद जो मयंक था उसकी भी फाइल ट्रान्सफर करनी थी तो मेने उसकी फाइल को ट्रान्सफर करने के लिए रख दिया। अब दोस्तों 2 बजे थे तो मुझे बॉस को फाइल देने के बाद में घर पर आ गया। आज दोस्तों मेरी बहन मेरे बड़े पापा के वहा गयी थी तो मेने माँ को सब तैयारी करने में मदद के लिए लग गया।
IMG20210425131958.jpg
I used to help my mother in making samosas.
मुझे माँ ने कहा की समोसा बनाने के लिए जो सामान चाहिए वो यहाँ रखा है उसको मिक्स करदे। उसके बाद रोजा इफतारी का वक़्त आ गया। में रोजा खोलने के लिए बेथ गया।
IMG20210425185951.jpg
Iftaree Time
अब दोस्तों में और मेरे कुछ दोस्त हम चाय पीने के लिए बाजार जा रहे थे। की अचानक हमारी पीछे जो गाडी थी तो divider पर चढ़ गयी। उसमे बच्चे और कई औरते भी थी। तो मेने और मेरे दोस्तों उनको बहार निकाला। उनको जयादा लगा तो नहीं था लेकिन ड्राइवर को चोट आई थी।
IMG-20210425-WA0017.jpg
Car's Chasis Area is Damaged
IMG-20210425-WA0018.jpg
Car was ran over on Divider
उसके बाद हमने उस गाडी को divider से बहार निकाल ने की कोशिस की। लेकिन गाडी निकल नहीं पा रही थी। हमने क्रैन मंगवाई फिर गाडी निकल गई - ड्राइवर को दवाई लगा दी नजदीक के हॉस्पिटल से और वो वहा से निकल कर अपने घर की तरफ बढ़ गए। वैसे हमे हर मुसाफिर की मदद करनी चाहिए। ऐसे दोस्तों आज का दिन कुछ ऐसे खास हो गया मेरा आज का दिन का वक़्त निकल गया।

Thankyou 😃😃😃😃

Sort:  

Your diary is quite shy. But the car should look a little
Nice diary from your side

I took such photos in a hurry. From now on I will take care.
#affable #onepercent #india😃

Good effort by your side

Thankyou my friend

You have been upvoted by @sapwood, a Country Representative from INDIA. We are voting with the Steemit Community Curator @steemcurator07 account to support the newcomers coming into Steemit.

Engagement is essential to foster a sense of community. Therefore we would request our members to visit each other's post and make insightful comments.

Thank you.

Car was ran over on Divider

You really did a great job.It was nice to hear that no one was hurt.

By the way nice diary from your side.
Take care

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 60924.19
ETH 3382.45
USDT 1.00
SBD 2.54